FB के फैमिली ग्रुप में पोस्ट किया सुसाइड नोट, लिखा- मैं सुनीता के जाल में बुरी तरह से फंस चुका हूं

Published : Aug 02, 2022, 03:39 PM ISTUpdated : Aug 02, 2022, 06:15 PM IST
FB के फैमिली ग्रुप में पोस्ट किया सुसाइड नोट, लिखा- मैं सुनीता के जाल में बुरी तरह से फंस चुका हूं

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर सूदखोरों से परेशान होकर एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पहले फैमिली ग्रुप में सुसाइड नोट लिखकर सेंड किया फिर फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है....

भीलवाड़ा ( bhilwara).राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्कूल खबरों से परेशान होकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखा और अपने फैमिली के व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया। इसके बाद ही युवक फांसी के फंदे पर लटक गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मृतक के भाई ने सुसाइड नोट में लिखे हुए 2 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला
दरअसल भीलवाड़ा के रामपुरा गांव के रहने वाले राजेंद्र शर्मा का शव अजमेर भीलवाड़ा हाईवे पर एक होटल के कमरे में लटका मिला। जब होटल स्टाफ ने खिड़की से शव लटका देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने शव को नीचे उतारा। पुलिस को मृत के शव के पास से वह सुसाइड नोट भी मिला है। जो उसने अपनी फैमिली के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा था। 

यह सब लिखा है,सुसाइड नोट में
राजेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार सुनीता कटारिया शांति नगर भीलवाड़ा और रवि खटीक है। इन दोनों के भीलवाड़ा में मेरे अलावा और भी कई लोग शिकार हो चुके हैं। यह मुझे और मेरे परिवार को खत्म करना चाहते हैं। मैं सुनीता के जाल में बुरी तरह से फंस चुका हूं। अगर मैं नहीं मारा तो मेरा पूरा परिवार परेशान रहेगा। वह किसी की सगी नहीं है। मेरा परिवार समाज और मित्र बंधु मुझे न्याय दिलाएं और  परिवार की रक्षा करें। मेरे दोनों बिग बॉस रामपाल और हमेंद्र जी मेरे परिवार की ओर से सहायता करें।

दरअसल राजेंद्र भीलवाड़ा में सोसायटी चलाता था। जिसमें भीलवाड़ा में अपना ऑफिस भी बनाया हुआ था। वहीं मृतक की पत्नी कोर्ट में एलडीसी है। राजेंद्र ने सोसाइटी के काम के लिए ही दोनों से पैसे लिए थे। बदले में उसने अपने और पत्नी के बैंक अकाउंट के चेक भी दिए थे। दोनों लोगों के परेशान करने पर राजेंद्र तनाव में आ चुका था जिसके कारण उसने सुसाइड कर लिया।

यह भी पढ़े- कैश कांड में गिरफ्तार इरफान अंसारी के पिता ने खोली कांग्रेस की पोल...कहा-सरकार गिराने की साजिश में और नेता भी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची