करोड़ों जोडियों में से एक को मिलता है ऐसा सौभाग्य: 7 और 5 साल की उम्र में हुई थी शादी, अब दोनों ने रचा इतिहास

राजस्थान के भीलवाड़ा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो बेहद अनोखी है। यहां हाल ही में जारी हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट रिजल्ट में दोनों पति पत्नी एक साथ सीए बने हैं। यह दोनों वहीं पति-पत्नी है जिनके दूध के दांत टूटने से पहले तो उनकी शादी करवा दी गई थी। 
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 17, 2023 7:31 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 01:02 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान में हमने ऐसी कई कहानियां सुनी होगी कि बाल विवाह होने के चलते कोई बेटी पढ़ नहीं पाए या कोई परिवार बर्बाद हो गया। लेकिन राजस्थान की इस धारणा को तोड़ दिया है भीलवाड़ा के रहने वाले एक कपल ने। दरअसल यहां हाल ही में जारी हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट रिजल्ट में दोनों पति पत्नी एक साथ सीए बने हैं। यह दोनों वहीं पति-पत्नी है जिनके दूध के दांत टूटने से पहले तो उनकी शादी करवा दी गई थी। 

7 साल की उम्र में प्रभु की शादी 5 साल की पिंकी से हो गई थी
हम बात कर रहे हैं भीलवाड़ा के रहने वाले कल्याणपुरा गांव के प्रभु और उनकी पत्नी की। करीब 7 साल की उम्र में प्रभु की शादी 5 साल की पिंकी से हो गई थी। परिवार में कोई भी पढ़ा हुआ लिखा नहीं था। दोनों के मां-बाप ही मजदूरी और खेती का काम करते थे। लेकिन दोनों पति-पत्नी बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे। शादी होने के बाद दोनों एक ही स्कूल में जाने लगे। 11वीं क्लास में आते-आते दोनों ने एक साथ सीए बनने की ठानी क्योंकि भीलवाड़ा में हमेशा सी ए का रिजल्ट की सबसे टॉप रहता है। ऐसे में उन्हें लगा कि इस भीलवाड़ा में रहकर अब उन्हें सीए ही बनना है। 

Latest Videos

लंबे इंतजार के बाद पति पत्नी एक साथ सीए बने
बस फिर क्या था 2016 में प्रभु ने सीए की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद पत्नी पिंकी भी कुछ महीनों बाद ही तैयारी में लग गई। करीब 6 साल की लंबी तैयारी और कोई एग्जाम देने के बाद 2023 में जब रिजल्ट आया तो दोनों पति पत्नी एक साथ सीए बन गए। जिसके बाद अब परिवार में खुशी का माहौल है। भले ही प्रभु ने दूसरी बार में सीए की परीक्षा पास की हो। लेकिन उसकी पत्नी पिंकी ने पहली बार में ही अपना परचम लहरा दिया।

जब दोनों पति पत्नी एक साथ असिस्टेंट प्रोफेसर बने थे
राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब कोई पति पत्नी एक साथ किसी परीक्षा में टॉप किए हुए हो। इसके पहले हाल ही में बाड़मेर के एक गांव से ऐसा ही मामला सामने आया था अब जब दोनों पति पत्नी एक साथ असिस्टेंट प्रोफेसर बने थे। इन दोनों पति-पत्नी को तो पोस्टिंग भी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें-गजब की किस्मत: पति-पत्नी एक साथ बने अफसर, हटकर है इनके प्यार और कामयाबी की कहानी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल