भीलवाड़ा पुलिस का कारनामा, पुलिस वाले की पत्नी को थाने में घंटों बैठाया और रिपोर्ट भी नही लिखी

Published : Jun 02, 2022, 07:26 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 07:30 PM IST
भीलवाड़ा पुलिस का कारनामा, पुलिस वाले की पत्नी को थाने में घंटों बैठाया और रिपोर्ट भी नही लिखी

सार

पुलिस वाले की पत्नी अपने साथ हुए अन्याय की रिपोर्ट कराने गई  थाने तो ऐसा हुआ बर्ताव की, डीएसपी का फोन करना पड़ा तब दर्ज हुई रिपोर्ट , जाने शक्कर गढ़ पुलिस की करतूत..

भीलवाड़ा (bhilwara).हमारे देश की पुलिस के अजब गजब कारनामें हम आए दिन सुनते ही रहते है। जहां कभी वह किसी मृत व्यक्ति को कचरा गाड़ी में लेकर हॉस्पिटल ले जाएगी तो कभी किसी गरीब को थाने बुला कर दबाव बनाते हुए मामले में  राजीनामा कराने की कोशिश करेगी। ताजा मामला भीलवाड़ा जिले का है, जहां की पुलिस ने तो कमाल ही कर दिया। शक्करगढ़ थाने की पुलिस ने एक पुलिसवाले की ही पत्नी को चार घंटे तक बैठाए थाने में बैठाए रखा। वह अपनी चेन टूटने का मुकदमा दर्ज कराने आई थी। मुकदमा दर्ज तो किया नहीं उपर से पुलिसवाले उसे धमकाते रहे। वह कहती रही कि वह खुद पुलिसवाले की पत्नी है, लेकिन फिर भी उसकी नहीं चली। पति को फोन किया पति ने डीएसपी के हाथ पैर जोड़े तब जाकर पुलिसवालों ने केस दर्ज किया।

ये है मामला
पूरा मामला शक्करगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां से मिली जानकारी के अनुसार रेखा देवी शर्मा थाना शक्करगढ़ क्षेत्र में स्थित टीडोडा गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई  थी। इस दौरान वहां पर कुछ लोगों से उनका झगड़ा हो गया। विवाद करने वाले रामदेव, कल्याण और एक अन्य ने पीड़िता से धक्का मुक्की की और उसकी चेन तोड़ ली। आरोपियों ने उनकी टूटी हुई को अपने पास रख लिया और पीड़िता को वहां से धक्के देकर वहां से भगा दिया। अपने साथ हुई इस घटना की जब पीड़िता ने शक्करगढ़ थाने में जाकर केस दर्ज कराने की बात कही, तो पुलिसवालों ने उसकी एक नहीं सुनी, उल्टा उसे ही फटकारते रहे। बाद में इस बारे में जब डीएसपी जहाजपुर को सूचना मिली तो उन्होनें शक्करगढ़ पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
पति की वर्दी भी काम न आई
अपने साथ हुए अन्याय की रिपोर्ट लिखाने थाने गई पीड़िता ने बताया कि वह खुद पुलिस वाले की पत्नी है और उसके पति भीलवाड़ा थाने पर पोस्टेड हैं। पीड़िता की ये बात सुनने के बाद भी शक्करगढ़ पुलिस के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया और इस केस में पीड़िता के काम उनके पति की वर्दी भी काम न आई और पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी बल्कि उसे थाने में बैठाए रखा । पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शक्करगढ़ थाने के थानाधिकारी ने उसे और उसके पति को भी धमकाया और केस दर्ज नहीं करने की चेतावनी भी दी। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची