राजस्थान पुलिस का कमाल: 2 घंटे में करोड़ों के मालिक को ढूंढ लाई, जिसकी जान की कीमत रखी थी 5 करोड़ रुपए

सालों तक आरोपियों को नहीं ढूंढने वाली राजस्थान पुलिस ने वह कारनामा कर दिखाया जिसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती थी। आईटी कंपनी मालिक को पुलिस ने महज 2 घंटे में ही ढूंढ निकाला।  फिरौती के लिए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में किडनैप हुए करोड़ों के आईटी कंपनी मालिक को पुलिस ने महज 2 घंटे में ही ढूंढ निकाला। किडनैपर्स ने आईटी कंपनी के मालिक के परिवार से 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी जिसकी सूचना तुरंत परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शहर के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब 2 से 3 घंटे बाद ही पीड़ित सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 बदमाशों ने किडनैप कर मांगी 5 करोड़ की फिरौती
दरअसल भीलवाड़ा के शास्त्री नगर के रहने वाले ललित कुमार जिनकी खुद की एक आईटी कंपनी है। सुबह शनिवार को अपने ऑफिस से घर पर खाना खाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पहले तो बदमाशों नहीं उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे ललित की बाइक वहीं गिर गई और वह सड़क पर स्लिप हो गए। इसके बाद कार से करीब 5 बदमाश नीचे उतरे। जिन्होंने ललित को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और ललित के पिता रमेश को फोन करके कहा कि 5 करोड रुपए की व्यवस्था कर लो वरना व्यक्ति को खो दोगे। रमेश ने जैसे ही बात  पुलिस को बताई। पुलिस ने तुरंत पीछा करना शुरू कर दिया।

Latest Videos

पुलिस ने कई इलाकों में की करोड़पति को खोजने के लिए सर्च
पुलिस आईटी कंपनी के मालिक को जोड़ने के लिए लगातार भीलवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाती रही। इसके साथ ही कई जगह नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाश भी की गई। करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने कादूकोट गांव के पास 3 बदमाशों को पकड़ लिया। जो एक ही गाड़ी में सवार थे। जबकि अन्य दो आरोपी अभी भी फरार है। भले ही इस मामले में पुलिस ने तुरंत अपनी तत्परता दिखाते हुए 2 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो। लेकिन प्रदेश में लगातार गुमशुदा हुए बच्चों के बारे में पुलिस कोई सुराग तक नहीं ढूंढ पाती है। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि एक तो 24 घंटे बाद गुमशुदगी दर्ज होती है। इसके बाद पुलिस भी कोई विशेष रूचि नहीं दिखाती है। भीलवाड़ा में गिरफ्तारी के लिए माना जा रहा है कि पुलिस पर राजनीतिक जिसके कारण यह त्वरित कार्रवाई हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल