
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिलें में आज यानि शुक्रवार के तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। करीब तीन हजार लीटर कलर पेंट के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। कलर पेंट जिस ट्रक में रखा था मृतक उस ट्रक का खलासी था। ट्रक चालक को गंभीर हालत में दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा भीलवाड़ा जिले के अरवड़ कस्बे में शुक्रवार के सुबह हुआ।
अचानक मवेशी सामने आया और गाड़ी खाई में लटकी
भीलवाड़ा की अरवड़ पुलिस ने बताया कि भीम उनियारा 148 सांगरिया क्षेत्र के नजदीक से होकर गुजर रहा कलर पेंट से भरा ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और सड़क से नीचे कच्चे में उतर गया। वहां पर उतरने के बाद चालक ट्रक से संतुलन खो बैठा और ट्रक नीचे खाई में लटक गया। वहां पर मौजूद विलायती बबूल के पेड़ ने ट्रक को और नीचे गिरने से बचा लिया। ट्रक पेड़ में ही अटका रह गया। इस बीच ट्रक में भरा करीब तीन हजार किलो कलर पेंट चालक खलासी के केबिन के उपर आ गया। भारी वजन से केबिन पिचक गया। चालक और खलासी मदद के लिए चीख पुकार मचाते रहे। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जब तक मदद आई खलासी की गई जान
पुलिस को सूचना देने के बाद मदद करने के लिए कई लोग वहां आ पहुंचे और बाद में पुलिस भी आ गई। सभी ने मिलकर पहले कलर पेंट के डिब्बों को ट्रक से बाहर निकाला। उसके बाद पिचके हए केबिन के हिस्से को तोड़ना शुरु किया। जब तक खलासी की जान जा चुकी थी। खलासी के शव और चालक को बुरी तरह से घायल हालात में बाहर निकाला गया और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक ने कहा कि अचानक सामने कोई मवेशी आने के कारण ट्रक से संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक में करीब दो सौ से ज्यादा कलर पेंट की बाल्टियां रखी हुई थी। प्रत्येक का वजन करीब बीस किलो से भी ज्यादा था।
यह भी पढ़े- धौलपुर में नाबालिग के साथ 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, फैमली को बताई हैरान करने वाली कहानी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।