भीलवाड़ा में सड़क हादसाः खाई के किनारे लटका ट्रक, मदद के लिए चिल्लाते-चिल्लाते खलासी की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार 29 जुलाई की सुबह हुए सड़क हादसे में पेंट से भरा ट्रक खाई के किनारे में फंस गया। जिसमें एक खलासी की मौत हो गई वहीं चालक गंभीर घायल है। उनको रेस्क्यू करने में कई घंटे लगे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 29, 2022 8:03 AM IST / Updated: Jul 30 2022, 09:52 AM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिलें में आज यानि  शुक्रवार के तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। करीब तीन हजार लीटर कलर पेंट के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। कलर पेंट जिस ट्रक में रखा था मृतक उस ट्रक का खलासी था। ट्रक चालक को गंभीर हालत में दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा भीलवाड़ा जिले के अरवड़ कस्बे में शुक्रवार के सुबह हुआ। 

अचानक मवेशी सामने आया और गाड़ी खाई में लटकी
भीलवाड़ा की अरवड़ पुलिस ने बताया कि भीम उनियारा 148 सांगरिया क्षेत्र के नजदीक से होकर गुजर रहा कलर पेंट से भरा ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और सड़क से नीचे कच्चे में उतर गया। वहां पर उतरने के बाद चालक ट्रक से संतुलन खो बैठा और ट्रक नीचे खाई में लटक गया। वहां पर मौजूद विलायती बबूल के पेड़ ने ट्रक को और नीचे गिरने से बचा लिया। ट्रक पेड़ में ही अटका रह गया। इस बीच ट्रक में भरा करीब तीन हजार किलो कलर पेंट चालक खलासी के केबिन के उपर आ गया। भारी वजन से केबिन पिचक गया। चालक और खलासी मदद के लिए चीख पुकार मचाते रहे। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Latest Videos

जब तक मदद आई खलासी की गई जान

पुलिस को सूचना देने के बाद मदद करने के लिए कई लोग वहां आ पहुंचे और बाद में पुलिस भी आ गई। सभी ने मिलकर पहले कलर पेंट के डिब्बों को ट्रक से बाहर निकाला। उसके बाद पिचके हए केबिन के हिस्से को तोड़ना शुरु किया। जब तक खलासी की जान जा चुकी थी। खलासी के शव और चालक को बुरी तरह से घायल हालात में बाहर निकाला गया और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक ने कहा कि अचानक सामने कोई मवेशी आने के कारण ट्रक से संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक में करीब दो सौ से ज्यादा कलर पेंट की बाल्टियां रखी हुई थी। प्रत्येक का वजन करीब बीस किलो से भी ज्यादा था।

यह भी पढ़े-  धौलपुर में नाबालिग के साथ 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, फैमली को बताई हैरान करने वाली कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?