मां घर के कामकाज में व्यस्त थी, पीछे से उजड़ गई कोख, बच्चियों के लिए काल बन गया घर में बना कुंड

घर में बने पानी के कुंड को ढंकने पुख्ता इंतजाम नहीं होना एक परिवार की खुशियां उजाड़ गया। आंगन में खेल रहीं दो मासूम बच्चियां कुंड में जा गिरीं। घटना के वक्त पिता घर पर नहीं था, जबकि मां कामकाज निपटा रही थी। मां को पता तक नहीं चला कि उसकी बेटियां पानी में डूब गई हैं। जब वे घर में नजर नहीं आईं, तब उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया गया। तब कहीं घटना का पता चला।

बीकानेर, राजस्थान. एक लापरवाही जिंदगी पर कितनी भारी पड़ती है, यह घटना यही दिखाती है। जब घर में छोटे बच्चे हों, तब उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना परिजनों की खास जिम्मेदारी होती है। क्योंकि बच्चों को नहीं मालूम होता है कि वो कुछ ऐसा भी कर सकते हैं, जो उनके जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। घर में बने पानी के कुंड को ढंकने पुख्ता इंतजाम नहीं होना एक परिवार की खुशियां उजाड़ गया। आंगन में खेल रहीं दो मासूम बच्चियां कुंड में जा गिरीं। घटना के वक्त पिता घर पर नहीं था, जबकि मां कामकाज निपटा रही थी। मां को पता तक नहीं चला कि उसकी बेटियां पानी में डूब गई हैं। जब वे घर में नजर नहीं आईं, तब उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया गया। तब कहीं घटना का पता चला।

Latest Videos

कुछ ही समय में आंगन हो गया सूना...

यह घटना बुधवार देर शाम जिले के महाजन क्षेत्र के गुसाइणा गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, भोलूराम ने अपने घर के आंगन में पानी का कुंड बनवा रखा है। दोनों बच्चियां कुंड के आसपास खेल रही थीं। कुंड को एक पतली लोहे की चद्दर से ढंक रखा था। अचानक दोनों बच्चियां उसमें गिर पड़ीं। इनमें रुचिका 3 साल, जबकि अशिमा 4 साल की थी। घटना का पता काफी देर बाद चला। बच्चियों को घर में न देखकर मां घबरा गई और फिर उनकी तलाश शुरू हुई। तब उनकी लाशें कुंड में दिखीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराना चाहा, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025