मां घर के कामकाज में व्यस्त थी, पीछे से उजड़ गई कोख, बच्चियों के लिए काल बन गया घर में बना कुंड

Published : Aug 27, 2020, 02:45 PM IST
मां घर के कामकाज में व्यस्त थी, पीछे से उजड़ गई कोख, बच्चियों के लिए काल बन गया घर में बना कुंड

सार

घर में बने पानी के कुंड को ढंकने पुख्ता इंतजाम नहीं होना एक परिवार की खुशियां उजाड़ गया। आंगन में खेल रहीं दो मासूम बच्चियां कुंड में जा गिरीं। घटना के वक्त पिता घर पर नहीं था, जबकि मां कामकाज निपटा रही थी। मां को पता तक नहीं चला कि उसकी बेटियां पानी में डूब गई हैं। जब वे घर में नजर नहीं आईं, तब उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया गया। तब कहीं घटना का पता चला।

बीकानेर, राजस्थान. एक लापरवाही जिंदगी पर कितनी भारी पड़ती है, यह घटना यही दिखाती है। जब घर में छोटे बच्चे हों, तब उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना परिजनों की खास जिम्मेदारी होती है। क्योंकि बच्चों को नहीं मालूम होता है कि वो कुछ ऐसा भी कर सकते हैं, जो उनके जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। घर में बने पानी के कुंड को ढंकने पुख्ता इंतजाम नहीं होना एक परिवार की खुशियां उजाड़ गया। आंगन में खेल रहीं दो मासूम बच्चियां कुंड में जा गिरीं। घटना के वक्त पिता घर पर नहीं था, जबकि मां कामकाज निपटा रही थी। मां को पता तक नहीं चला कि उसकी बेटियां पानी में डूब गई हैं। जब वे घर में नजर नहीं आईं, तब उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया गया। तब कहीं घटना का पता चला।

कुछ ही समय में आंगन हो गया सूना...

यह घटना बुधवार देर शाम जिले के महाजन क्षेत्र के गुसाइणा गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, भोलूराम ने अपने घर के आंगन में पानी का कुंड बनवा रखा है। दोनों बच्चियां कुंड के आसपास खेल रही थीं। कुंड को एक पतली लोहे की चद्दर से ढंक रखा था। अचानक दोनों बच्चियां उसमें गिर पड़ीं। इनमें रुचिका 3 साल, जबकि अशिमा 4 साल की थी। घटना का पता काफी देर बाद चला। बच्चियों को घर में न देखकर मां घबरा गई और फिर उनकी तलाश शुरू हुई। तब उनकी लाशें कुंड में दिखीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराना चाहा, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट