
बीकानेर. रीट परीक्षा शुरु होते ही नकल गिरोह की एंट्री हो चुकी है। बीकानेर से पहली खबर आई है नकल की। परीक्षा में एंट्री से पहले चैकिंग के दौरान दो लड़कों को पकडा गया है। उनके पास से स्पाई कैमरा और ब्लू टूथ डिवाइस मिले हैं। फिलहाल दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये उपकरण कहां से लाए गए इस बारे में जांच पडताल की जा रही है। बीकानेर जिले की जेएनवीसी थाना पुलिस ने दोनो लकड़ों को पकडा है। एक का नाम दिनेश और दूसरे का नाम प्रदीप है।
कपड़ों में छुपा रखा था स्पाई कैमरा
पुलिस ने बताया कि स्पाई कैमरा कपड़ों में छुपाकर रखा गया था। जांच पडताल के दौरान जब तलाशी ली गई तो पता चला कि एक युवक के कपड़ों से कैमरा निकला। दूसरे के पास से ब्लू टूथ डिवाइस मिले। इन डिवाइस के बारे मंे जब पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई तो हंगामा मच गया। दोनो को तुरंत पकड लिया गया और थाने ले जाया गया।
बीकानेर से ही पकडी गई थी छह लाख की चप्पल
इस परीक्षा से पहले पिछले साल सितंबर में हुई रीट परीक्षा में भ्ज्ञी बीकानेर से बड़ी गैंग पकडी गई थी। बीकानेर से एक सेंटर में जांच पडताल के दौरान चप्पल में से ब्लू टूथ डिवाईस बरामद किए गए थे। इस चप्पल को पहनने वाले ने पुलिस को बताया कि यह चप्पल उसने एक बडी गैंग से छह लाख रुपए में खरीदी थी। तीन लाख रुपए पहले दे दिए गए थे और तीन लाख रुपए बाद में देने थे। चप्पल बेचने वाले को जब पकडा गया था तो उसने बताया था कि उसने तीस से ज्यादा लोगों को ये चप्पल की जोड़ियां बेची हैं।
राजस्थान में 23 व 24 जुलाई के दिन रीट की परीक्षा होना है, जिसके लिए भार संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही बहुत ही सख्ती से जांच की जा रही है। एग्जाम के लिए जो रूल बनाए गए है, उनको फॉलो किया जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।