रीट में चीटिंगः बीकानेर में चेकिंग के दौरान कपड़े से निकला नकल का जुगाड़, पिछले साल मिली थी 6 लाख की चप्पल

राजस्थान में REET परीक्षा  के शुरू होते ही नकलचियों और चिटिंग करने  वाले हरकत में आ गए है। प्रदेश  के इस शहर में रीट परीक्षा में चिटिंग पकड़ी गई। जहां परीक्षार्थी अपने साथ स्पाई कैमरा ले आया। मामले में  दो लोगों की  गिरफ्तारी हुई है।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 23, 2022 6:00 AM IST / Updated: Jul 23 2022, 11:43 AM IST

बीकानेर. रीट परीक्षा शुरु होते ही नकल गिरोह की एंट्री हो चुकी है। बीकानेर से पहली खबर आई है नकल की। परीक्षा में एंट्री से पहले चैकिंग के दौरान दो लड़कों को पकडा गया है। उनके पास से स्पाई कैमरा और ब्लू टूथ डिवाइस मिले हैं। फिलहाल दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये उपकरण कहां से लाए गए इस बारे में जांच पडताल की जा रही है। बीकानेर जिले की जेएनवीसी थाना पुलिस ने दोनो लकड़ों को पकडा है। एक का नाम दिनेश और दूसरे का नाम प्रदीप है। 

कपड़ों में छुपा रखा था स्पाई कैमरा
पुलिस ने बताया कि स्पाई कैमरा कपड़ों में छुपाकर रखा गया था। जांच पडताल के दौरान जब तलाशी ली गई तो पता चला कि एक युवक के कपड़ों से कैमरा निकला। दूसरे के पास से ब्लू टूथ डिवाइस मिले। इन डिवाइस के बारे मंे जब पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई तो हंगामा मच गया। दोनो को तुरंत पकड लिया गया और थाने ले जाया गया। 

Latest Videos

बीकानेर से ही पकडी गई थी छह लाख की चप्पल
इस परीक्षा से पहले पिछले साल सितंबर में हुई रीट परीक्षा में भ्ज्ञी बीकानेर से बड़ी गैंग पकडी गई थी। बीकानेर से एक सेंटर में जांच पडताल के दौरान चप्पल में से ब्लू टूथ डिवाईस बरामद किए गए थे। इस चप्पल को पहनने वाले ने पुलिस को बताया कि यह चप्पल उसने एक बडी गैंग से छह लाख रुपए में खरीदी थी। तीन लाख रुपए पहले दे दिए गए थे और तीन लाख रुपए बाद में देने थे। चप्पल बेचने वाले को जब पकडा गया था तो उसने बताया था कि उसने तीस से ज्यादा लोगों को  ये चप्पल की जोड़ियां बेची हैं।

राजस्थान में 23 व 24 जुलाई के दिन रीट की परीक्षा होना है, जिसके लिए भार संख्या में पुलिस बल तैनात  किया गया है। साथ ही बहुत ही सख्ती से जांच की जा रही है। एग्जाम के लिए जो रूल बनाए गए है, उनको फॉलो किया जा रहा है।

यह भी पढ़े-किसी के कानों से उतरवा दी बाली को किसी की टीशर्ट,रीट एग्जाम देने आई महिला कैंडिडेट्स के खुलवा दिए बाल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल