
बीकानेर. राजस्थान के लोगों की बिजली की समस्या का शायद जल्द ही समाधान मिल सकता है। क्योंकि कोल इंडिया यहां एक सोलर पावर प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए वह राजस्थान की विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के साथ एक समझौता हुआ है। जिसके तहत वह आरयूवीएनएल के सोलर पॉवर प्लांट में इंवेस्ट कर रही है। इसके तहत वह वहां पर 1,190 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी।
बीकानेर में बनाया जाएगा सोलर प्लांट
राजस्थान में बिजली की समस्याओं के निपटारे के लिए पुगल, बीकानेर में RVUNL द्वारा 2 हजार मेगावाट का सोलर पार्क में सौर ऊर्जा प्लांट स्टेबलिस किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पार्क विकसित करने के लिए 4 हजार 846 हेक्टेयर जमीन बांटी गई है। जहां राजस्थान विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा 810 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा वहीं कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा वहां 1190 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित किया जाएगा। भविष्य में कोयला की कमी होने की संभावना है क्योंकि इसका सोर्स सीमित मात्रा में है जबकि सोलर एनर्जी असीमित मात्रा में है।
सीएम सहित दोनो कंपनियों के अध्यक्ष हुए शामिल
राजस्थान सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के समय प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत आरवीयूएनएल के अध्यक्ष और मैनेजमेंट डायरेक्टर आर के शर्मा इसके साथ कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के टेक्निकल डायरेक्टर वी रेड्डी ने सेंट्रल कोल मिनिस्टर प्रल्हाद जोशी की मौजूदगी में दोनो कंपनियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही प्रदेश की बिजली कमी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
भविष्य को ध्यान में रखकर लिया फैंसला
कोल इंडिया लिमिटेड ( CIL) ने भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर राजस्थान की इस महत्वकांक्षी योजना सोलर पावर प्लांट में इंवेस्ट करने का फैसला लिया क्योकि सोलर एनर्जी से पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी साथ ही ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़े- नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ सख्त मध्य प्रदेश सरकार, सीएम के निर्देश पर 2600 लोगों पर केस दर्ज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।