रात में 1 बजे घर पहुंची बीकानेर पुलिस, दो लोगों को उठाकर ले गई...फिर थाने में जो हुआ वो बहुत बुरा था

युवक और नाबालिग इलाके के रोझा गांव में पिछले 1 साल से संचालित हो रहा शराब का ठेका बंद करवाना चाहते थे।  मामला तब सामने आया जब इस मामले की शिकायत पीड़ित युवकों ने बीकानेर के आईजी ओम प्रकाश पासवान के पास की।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब ठेकेदार के साथ विवाद करने वाले एक युवक को और एक नाबालिग को इस कदर बुरी तरह से पीटा कि दोनों अब सही से बैठ कर नहीं पाते। दोनों के शरीर के पिछले हिस्से पर और पेट पर चोट के निशान हैं। मामला तब सामने आया जब इस मामले की शिकायत पीड़ित युवकों ने बीकानेर के आईजी ओम प्रकाश पासवान के पास की। मामले में बीकानेर के लूणकरणसर पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

रात 1 बजे उठाकर ले गई पुलिस
दरअसल, युवक और नाबालिग इलाके के रोझा गांव में पिछले 1 साल से संचालित हो रहा शराब का ठेका बंद करवाना चाहते थे। जो मामले को लेकर कई बार पुलिस से भी मिले। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों ने इस बारे में शराब ठेकेदार को भी समझाया। जिसके बाद ठेकेदार ने टाइम पर ही दुकान बंद करना शुरू कर दी। 2 दिन बाद वापस देर तक खुलने लगी। 22 जुलाई को युवक और नाबालिग शराब ठेकेदार के पास पहुंचे और बात करने लगे। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। तो दोनों वहां से चले गए। पुलिस ने रात करीब 1 बजे दोनों को पकड़ा। इसके बाद 23 जुलाई को पुलिस थाने में जबरदस्त तरीके से उनकी पिटाई की। साथ ही दोनों का वीडियो बनाया। 24 जुलाई की सुबह पुलिस ने मारपीट कर दोनों को छोड़ दिया।

Latest Videos

नाबालिग की भी पिटाई
पीड़ित युवक अनिल ने बताया कि उसने थानाधिकारी को भी कहा था कि दूसरा लड़का नाबालिग है फिर भी वह उसकी पिटाई करता रहा। जिसके कारण उसे बुरी तरह से चोट आई है। कुछ पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाते हुए उसे इतना बुरी तरीके से मारा कि उसके बैठने की जगह भी बुरी तरह से निशान हो चुके हैं। दर्द के कारण अब वह बैठ भी नहीं पा रहा है। 

आई जी को शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने थाना अधिकारी सुमन पडिहार और एक कॉन्स्टेबल नेताराम को मामले में तलब कर लिया है। वही मामले में आईजी ओमप्रकाश का कहना है कि मारपीट में पुलिस के अलावा कुछ अन्य लोग भी थे। जिन्होंने भी युवक के साथ मारपीट की। मामले को लेकर एसपी से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान पुलिस ने विधायक के भाई को किया अरेस्ट, डमी कैंडिडेट बनने के लिए लेता था 1 लाख रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result