रात में 1 बजे घर पहुंची बीकानेर पुलिस, दो लोगों को उठाकर ले गई...फिर थाने में जो हुआ वो बहुत बुरा था

Published : Jul 27, 2022, 01:05 PM IST
रात में 1 बजे घर पहुंची बीकानेर पुलिस, दो लोगों को उठाकर ले गई...फिर थाने में जो हुआ वो बहुत बुरा था

सार

युवक और नाबालिग इलाके के रोझा गांव में पिछले 1 साल से संचालित हो रहा शराब का ठेका बंद करवाना चाहते थे।  मामला तब सामने आया जब इस मामले की शिकायत पीड़ित युवकों ने बीकानेर के आईजी ओम प्रकाश पासवान के पास की।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब ठेकेदार के साथ विवाद करने वाले एक युवक को और एक नाबालिग को इस कदर बुरी तरह से पीटा कि दोनों अब सही से बैठ कर नहीं पाते। दोनों के शरीर के पिछले हिस्से पर और पेट पर चोट के निशान हैं। मामला तब सामने आया जब इस मामले की शिकायत पीड़ित युवकों ने बीकानेर के आईजी ओम प्रकाश पासवान के पास की। मामले में बीकानेर के लूणकरणसर पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

रात 1 बजे उठाकर ले गई पुलिस
दरअसल, युवक और नाबालिग इलाके के रोझा गांव में पिछले 1 साल से संचालित हो रहा शराब का ठेका बंद करवाना चाहते थे। जो मामले को लेकर कई बार पुलिस से भी मिले। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों ने इस बारे में शराब ठेकेदार को भी समझाया। जिसके बाद ठेकेदार ने टाइम पर ही दुकान बंद करना शुरू कर दी। 2 दिन बाद वापस देर तक खुलने लगी। 22 जुलाई को युवक और नाबालिग शराब ठेकेदार के पास पहुंचे और बात करने लगे। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। तो दोनों वहां से चले गए। पुलिस ने रात करीब 1 बजे दोनों को पकड़ा। इसके बाद 23 जुलाई को पुलिस थाने में जबरदस्त तरीके से उनकी पिटाई की। साथ ही दोनों का वीडियो बनाया। 24 जुलाई की सुबह पुलिस ने मारपीट कर दोनों को छोड़ दिया।

नाबालिग की भी पिटाई
पीड़ित युवक अनिल ने बताया कि उसने थानाधिकारी को भी कहा था कि दूसरा लड़का नाबालिग है फिर भी वह उसकी पिटाई करता रहा। जिसके कारण उसे बुरी तरह से चोट आई है। कुछ पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाते हुए उसे इतना बुरी तरीके से मारा कि उसके बैठने की जगह भी बुरी तरह से निशान हो चुके हैं। दर्द के कारण अब वह बैठ भी नहीं पा रहा है। 

आई जी को शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने थाना अधिकारी सुमन पडिहार और एक कॉन्स्टेबल नेताराम को मामले में तलब कर लिया है। वही मामले में आईजी ओमप्रकाश का कहना है कि मारपीट में पुलिस के अलावा कुछ अन्य लोग भी थे। जिन्होंने भी युवक के साथ मारपीट की। मामले को लेकर एसपी से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

इसे भी पढ़ें-  राजस्थान पुलिस ने विधायक के भाई को किया अरेस्ट, डमी कैंडिडेट बनने के लिए लेता था 1 लाख रुपए

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट