राजस्थान में गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। जिस बैठक के लिए आ रहे वह हो रही 25 साल के बाद। जानिए गृहमंत्री का मिनट टू मिनट शेड्यूल। 25 साल बाद हो रही मीटिंग में होंगे शामिल।
जयपुर (jaipur). गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit shah) शनिवार 9 जुलाई को राजस्थान की राजधानी जयपुर आ रहे हैं। वे जिस बैठक में शामिल होने आ रहे हैं, वह बैठक करीब 25 साल के बाद हो रही है। दरअसल 25 वर्षों के बाद कल उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक जयपुर में आयोजित होनी है। इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तैयारियां पूरी कर ली है, पार्टी की बैठकों से अलग होने वाली इस बैठक में कई राज्यों के की बड़ी हस्तियां शामिल हो रही है। इस तरह से रहेगा गृहमंत्री अमित शाह के का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम....
गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
शनिवार सुबह 10:00 बजे तक गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है जयपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाना है उसके बाद सुबह 11:00 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में शामिल होंगे और उसके बाद बैठक का होगा शुभारंभ।
फिर सुबह 11.05-11.15 तक सीएम अशोक गहलोत देंगे स्वागत उद्वोधन।
फिर 4 मिनट के लिए उपराज्यपाल दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार शर्मा सक्सेना का की स्पीच होगी। उसके बाद अगले 5 मिनट तक लद्दाख के एलजी राधा कृष्ण माथुर का संबोधन होग।
11.26 से 11.30 तक एलजी जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा का संबोधन रहेगा। अगले 5 मिनट चंडीगढ़ प्रशासक का संबोधन।
11.36 से 11.40 पंजाब के सीएम भगवंत मान का संबोधन रहेगा।
11.45 हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर स्पीच देंगे। 5 मिनट तक हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर भी भाषण देंगे।
उसके बाद 11.51 से 11.55 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुरुआती उद्बोधन होगा।
11:55 से 1:40 तक कार्यसूची पर मद वार चर्चा होगी। फिर सचिव अंतर राज्य परिषद सचिवालय का प्रजेंटेशन होगा।
दोपहर 1:40 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का समापन संबोधन रहेगा। इसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा जताएंगी आभार स्पीच देंगे।
यह भी पढ़े- राजस्थान से बड़ी खबर: कन्हैया लाल हत्याकांड के 10 दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे है, प्रदेश दौरे