चुनावी प्रचार में अपनी छवि को सुदृढ़ करने में ट्विटर पर भाजपा ने लगाया ऐसा कार्टून मचा बवाल जाने क्या है मामला

राजस्थान में विधानसभा के चुनाव का समय करीब आता जा रहा है जिसके कारण भाजपा और कांग्रेस अपने अपने स्तर पर एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहीं है। इससे राज्य में राजनीतिक महौल गरमा गया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 7, 2022 3:14 PM IST / Updated: May 07 2022, 08:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान की वर्तमान की जो स्थिति है उससे मौजूदा सरकार की मुश्किले वैसे ही कम नहीं हो रही है। साथ ही विधानसभा के चुनाव भी नजदीक ही है, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस में वार—पलटवार का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक कार्टून लगाया है। जिसे लेकर बवाल मच गया है। सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इसे निहायत घटिया और शर्मनाक बताया है।

भाजपा ने राजस्थान भाजपा नामक ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर यह कार्टून शेयर किया है। जिसमें सीएम को नींद लेते हुए दिखाया गया है। साथ ही खून, दंगा, बलात्कार, तुष्टिकरण, हत्या और धर्म लिखकर सीएम पर निशाना साधा गया है। साथ ही  लिखा गया कि कहीं हत्या, कहीं बलात्कार, कहीं दंगे और कहीं भ्रष्टाचार। गत साढ़े 3 साल में राजस्थान वालों का कोई दिन ऐसा नहीं गया जब इन खबरों से सामना न हुआ हो। इन हालातों में जब अपराध से राजस्थान जल रहा है तो राज्य के मुख्यमंत्री चैन की नींद ले रहे हैं। इस कार्टून पर लोगों के भी मिले-जुले कमेंट आ रहे हैं।

Latest Videos

सीएम के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी  के तीखे बोले,  कहा आलोचना का कौनसा तरीका

सीएम के इस कार्टून पर ओएसडी लोकश शर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने भाजपा और सतीश पूनियां को टेग करते हुए लिखा कि यह आलोचना का कौनसा तरीका है। राजनीति के लिए इस निम्न स्तर पर उतरकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस तरह दिखाना निहायत ही घटिया, शर्मनाक और बेहद निंदनीय है।उन्होने भाजपा के सतीश पूनियां जी  से कहा कि मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है जिसे बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, और आपकी भी यही जिम्मेदरी बनती है कि आप भी इस पद की गरिमा को बनाए रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जिससे की आपकी भी छवि धूमिल हो। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024