धमाके से दहला राजस्थान का शाहबाद: ताश के पत्तों की तरह ढह गया मकान, एक की दर्दनाक मौत, दहशत में पूरा इलाका

Published : Apr 18, 2022, 11:38 AM ISTUpdated : Apr 18, 2022, 11:44 AM IST
धमाके से दहला राजस्थान का शाहबाद: ताश के पत्तों की तरह ढह गया मकान, एक की दर्दनाक मौत, दहशत में पूरा इलाका

सार

राजस्थान के शाहबाद के देवरी कस्बे में सोमवार सुबह एक घर में अचानक बम धमाका हो गया। जिसमें एक युवक की मौत और तीन गंभरी रुप से घायल हो गए हैं। इस ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। दमके की आवाज सुनते ही लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और अफरा-तफरी का महौल बन गया।

बारां. राजस्थान के बारां जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां शाहबाद के देवरी कस्बे में अलसुबह एक मकान में तेज धमाके से विस्फोट हो गया। धमाके में एक मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग के गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया है। विस्फोट कैसे हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही हैं। 

सभी नींद में थे और देखते ही देखते पूरा मकान मिट्टी के ढरे में तब्दील 
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा शाहबाद के देवरी कस्बे में सुबह पांच बजे हुआ। जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरा मकान खण्डहर में तब्दील हो गई। विस्फोट इतना भीषण था कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन जने गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक जिस जगह लेटा था, वहीं पर पूरी तरह से जल गया। जानकारी मिलते ही शाहबाद पुलिस उप अधीक्षक कजोड़ मल भी मौके पर पहुंचे हैं जानकारी अनुसार पुलिस ने एफएसएल व अन्य टीमों को मौके पर बुलाकर मौके की जांच के बाद ही अंदर जा पाएंगे और मामले का खुलासा हो पाएगा।

धमाके से खुली नींद
कस्बे में रहने वाले लोगों का कहना था कि सुबह पांच बजे अचानक तेज धमाके की आवाज आई तो वह बाहर निकल कर आए तो देखा मकान पूरा जमीदोज हो चुका था। विस्फोट के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विस्फोट में गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि मृतक कौन था और यह विस्फोट कैसे हुआ। हालांकि लोग दबी जुबान से कह रहे है कि मृतक विस्फोटक साम्रगी बेचने का काम करता था। वह कौनसी विस्फोटक साम्रगी थी जिसकी वजह से धमाका हुआ। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लग गई हैं। 

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल 
 सोशल मीडिया पर उक्त घटना का एक वीडियो सुबह से ही जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि इसमें विस्फोट सामग्री है और लोग वीडियो में बोल रहे हैं कि पुलिस अंदर नहीं जा सकती पुलिस अंदर जाने में डर रही है।

विस्फोट किस वजह से हुआ यह पता नहीं 
पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाने के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवॉयड को भी बुलवाया है। पुलिस ने विस्फोट स्थल के आस-पास के क्षेत्र को खाली करवा लिया हैं और लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी हैं। पुलिस का मानना है कि मकान में और भी विस्फोटक साम्रगी हो सकती है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर विस्फोट किस वजह से हुआ। मृृतक के पास कौनसा विस्फोटक था, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें-धमाके से दहला बिहार का लखीसराय: बच्चों ने खिलौना समझ उठा लिए बम, एक-एक करके हुए 3 बलास्ट और मच गई चीख-पुकार

यह भी पढ़ें-बम-धमाके से दहल उठा भागलपुर: एक झटके में 14 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए कैसे मलबे से भर गई पूरी सड़क

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम