
भीलवाड़ा (राजस्थान). अक्सर देखते हैं कि शादीशुदा होने के बाद भी अगर कोई महिला-पुरुष प्यार कर बैठता है तो उसका अंजाम सिर्फ और सिर्फ क्राइम होता है। क्योंकि वह प्रेम नहीं अवैध संबंध होते हैं और आखिर में कत्ल का रूप ले लेता है। राजस्थान के भीलवाड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बच्चे की मां कुंवारे लड़के के प्यार में इस कदर पागल हुई। जब दोनों एक नहीं हो सके तो होटल के कमरे में प्रेमी-प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया।
होटल में जाकर प्रेमी-प्रेमिका ने लगाया मौत को गले
दरअसल, यह शॉकिंग क्राइम भीलवाड़ा जिले का है, जहां सुमेर सिंह( 25) और उसकी प्रेमिका गुड़िया ( 26 ) सोमवार रात श्रीराम होटल गए थे। दोनों ने यहां थोड़ी देर रुकने की कहकर कमरा किराए पर लिया। कुछ देर बाद जब होटल का कर्मचारी खाने-पीने का ऑर्डर लेने के लिए गया तो कमरा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला, इसके बाद खिड़की से देखा तो दोनों पंखे से लटके हुए थे। नौकर ने तुरंत होटल के मालिक और पुलिस को फोन कर बुलाया।
'साथ जीने-मरने की खा चुके थे कसमे'
मांडल थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मृतक महिला गुड़िया की 5 साल पहले अरवड फुलिया निवासी रामस्वरूप वैष्णव के साथ शादी हुई थी। दोनों को एक तीन साल का बच्चा भी है। लेकिन महिला सुमेर सिंह नाम के युवक से प्रेम करती थी। युवक का ननिहाल युवती के मायके के पास ही है। बताया जाता है कि इस कारण दोनों की जान-पहचान हुई वह एक-दूसरे से प्यार करने लगे।
मायके जाने की कहकर ससुराल से निकली थी
बता दें कि महिला सोमवार शाम अपने मायके जाने की कहकर ससुराल से निकली थी। लेकिन रास्ते में उसका प्रेमी सुमेर मिल गया और दोनों बाइक पर सवार होकर एक होटल पहुंचे और कुछ देर के लिए एक कमरा किराए पर लिया। महिला प्रेमी हरियाणा में अपने भाई के साथ कैटरिंग का व्यवसाय करता था। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर मामले की जानकारी दी और शवों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें-पति रोज करता था शर्मनाक कांड, पत्नी को पता चला राज तो फ्रूट की तरह बीबी को काट मार डाला
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।