अयोध्या में रामलला : इस राज्य में सवा लाख जवान अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस फोर्स

Published : Nov 09, 2019, 11:40 AM ISTUpdated : Nov 09, 2019, 12:31 PM IST
अयोध्या में रामलला : इस राज्य में सवा लाख जवान अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस फोर्स

सार

सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर फैसला सुना रहा है। इस दौरान कोर्ट ने राम लला को कानूनी मान्यता देने की बात कही। साथ ही बेंच ने कहा कि एएसआई ने जो खुदाई की थी, उसे नकारा नहीं जा सकता। कोर्ट ने यह भी माना कि मस्जिद के ढांचे के नीचे विशाल संरचना मिली थी, जो गैर इस्लामिक थीं।

जयपुर (राजस्थान). सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर फैसला सुना रहा है। इस दौरान कोर्ट ने राम लला को कानूनी मान्यता देने की बात कही। साथ ही बेंच ने कहा कि एएसआई ने जो खुदाई की थी, उसे नकारा नहीं जा सकता। कोर्ट ने यह भी माना कि मस्जिद के ढांचे के नीचे विशाल संरचना मिली थी, जो गैर इस्लामिक थीं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की सभी से शांति की अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी धर्मगुरुओं से शांति की अपील की है। उन्होंने राज्य के लोगों से कहा-सभी लोग सद्भाव बनाए रखें...हमारे सामाजिक सौहार्द पर कोई असर न पड़े। सभी धर्मों, जाति एवं समुदायों में आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की हमारी महान परम्परा रही है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस
साथ ही पूरे राज्य मे  में धारा 144 पहले से ही लागू कर दी गई है। भारी मात्रा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया  है। राज्य सरकार ने सवा लाख जवानों को अलर्ट मोड पर कर दिया है। प्रदेश के सभी संवेदनशील जगहों कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश का पूरा प्रशासन पूरी तरह से  चौकस और सतर्क है और पल-पल की अपडेट ले रहा है। लोग एक साथ ग्रुप बनाकर एक जगह इक्ठठे नहीं हो सकते  हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

इमंरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी...
इमंरजेंसी सारी सुविधाओं पर प्रशासन ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। दूध, ईंधन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और एंबुलेंस जैसी सभी तमाम सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि कहीं भी कोई तनाव की स्थिति निर्मित होती है तो पुलिस-प्रशासन को सूचित करें।

सोशल मीडिया के हर मैसेज पर नजर
प्रदेश प्रशासन वाट्सएप मॉनिटरिंग सेल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों पर नजर रखे हुए है। एएसपी संदेश जैन ने बताया कि बीते एक महीने के अंदर 19 लोगों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज करवाए गए हैं पुलिस ने 140 ऐसे की-वर्ड तैयार किए हैं, जिन पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी