जयपुर में किन्नर को दी दिल दहला देने वाली मौत, चकनाचूर हो गई खोपड़ी... टुकड़े चादर में समेटने पड़े

जयपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां जरा से विवाद के चलते एक एक ट्रांसजेंडर की बेरहमी से हत्या कर दी। उसे इतनी भयानक मौत दी कि उसकी खोपड़ी कंकड़-पत्थर की तरह चकनाचूर हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2022 12:46 PM IST

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर में मामूली विवाद पर एक ट्रांसजेंडर की निर्मम हत्या कर दी गई है। हालांकि हत्यारे को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है, लेकिन हत्या की इस वारदात के बाद अब ट्रांसजेंडर सोसाइटी में रोष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की मांग की है।  पूरी घटना की जांच जयपुर शहर की नाहरगढ़ थाना पुलिस कर रही है।

हत्यारा और मृतक दोनों एक ही घर में रहते थे
 थाना पुलिस ने बताया कि जिस ट्रांसजेंडर की हत्या की गई है उसका नाम रमेश उर्फ रम्मो है। वह 48 साल का है । पुलिस ने बताया कि रम्मो उर्फ रमेश, नरेश सिंधी नाम के एक युवक के घर में रह रहा था। नरेश और रम्मो में विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले नरेश ने रम्मो के कमरे में चोरी की थी। तो रम्मो ने पुलिस बुलाई थी और पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चोरी के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद नरेश कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। 

Latest Videos

जेल से छूटकर आया और ट्रांसजेंडर को मार डाला
जेल से छूटने के बाद लगातार नरेश, रम्मो को मकान खाली करने के लिए कह रहा था। लेकिन इस बीच देर रात दोनों में विवाद हो गया। रात करीब 12:00 बजे नरेश शराब पीकर रम्मो के कमरे पर गया। वहां पर रम्मो से विवाद हुआ तो पास ही रखें बेसबॉल बैट से रम्मो के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिए है। बाद में खून से सनी अचेत हालत में रम्मो को s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जहां आज सवेरे उसकी मौत हो गई। हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन शहर में रहने वाले ट्रांसजेंडर सोसाइटी में रोष व्याप्त है। पुलिस अधिकारी सोसायटी के सदस्यों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-नहीं रही दुमका की बेटी अंकिता: प्यार में मना किया तो शाहरुख ने जला दिया था जिंदा...5 दिन से तड़प रही थी

यह भी पढ़ें-मौत का Live वीडियो: क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चे की दर्दनाक मौत, दिल दहला देने वाला था मंजर

Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |