राजस्थान में बड़ी वारदात: 24 मिनट में गोल्ड बैंक से लूटा 14 करोड़ का सोना, फिल्मी स्टाइल में आए थे डकैत

राजस्थान के उदयपुर में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की बैंक शाखा में लूट की वारदात सोमवार की सुबह हुई है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी जारी हुआ है। वारदात के बाद पूरे शहर की पुलिस आरोपियो की  तलाश में लगी हुई है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 29, 2022 9:36 AM IST / Updated: Aug 29 2022, 04:11 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। उदयपुर में आज सवेरे सवेरे साढ़े नौ बजे से दस बजे के बीच में करीब 24 किलो सोना लूट लिया गया। सोने की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। सोने के साथ ही लाखों रुपया कैश भी लूटा गया हैं। इस वारदात का सीसी फुटेज भी सामने आया है। इस फुटेज में गन प्वाइंट पर लूटपाट होते हुए साफ दिखाई दे रही है। लूट की इस वारदात के बाद पूरे जिले में बवाल मचा हुआ है। पूरे जिले की पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है।

गन लेकर कर्मचारियों के साथ घुसे आरोपी
घटना आज सवेरे प्रताप नगर थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने बताया कि सुंदरवास क्षेत्र में स्थित मणम्मपुरम गोल्ड लोन कंपनी में यह वारदात हुई है। सवेरे साढे नौ बजे के करीब जब स्टाफ बैंक में आया तो उनके पीछे पीछे ही पांच लुटेरे उपर आ गए। पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय में आते ही लुटेरों ने स्टाफ को गन प्वाइंट पर ले लिया। उसके बाद तिजोरी की चाबी मांगी। तिजोरी की चाबी मिलने के बाद उन्होनें तिजोरी में अलग अलग पैकेट में रखे हुए करीब चौदह किलो सोने के जेवर लूट लिए। सोने के जेवर के साथ ही वहां एक बॉक्स में रखे करीब ग्यारह लाख रुपए कैश भी लूट लिए गए। इस लूट की वारदात के बाद अब पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है। शहर से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। शहर में वाहनों की सघन जांच पडताल की जा रही है। पुलिस को जो सीसी फुटेज मिले हैं उस आधार पर यह जांच पडताल की जा रही है।

गौरतलब है कि राजस्थान में लूट और चोरी की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले राजस्थान में दो ज्वेलर से लूट की वारदात की गई थी। जहां बैग में ज्वैलरी ले जा रहे ज्वैलर को गोली मार घायल कर लिया था। इसके बाद इस तरह की वारदात हुई।

यह भी पढ़े- राजस्थान में सनसनीखेज वारदात, अजमेर शहर में डेथ चैंबर को देख सहम गया पूरा जिला, जाने पूरा मामला

Share this article
click me!