लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात BSF जवान ने पहले कमांडर की हत्या, फिर खुद को मारी गोली, सामने आई ये वजह

Published : May 03, 2020, 01:34 PM ISTUpdated : May 03, 2020, 02:09 PM IST
लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात BSF जवान ने पहले कमांडर की हत्या, फिर खुद को मारी गोली, सामने आई ये वजह

सार

 एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना मैदान में उतरी है। वहीं राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों में कहासुनी हो गई। जिसमें एक सैनिक ने कंमाडर को गोली मारकर खुद को शूट कर लिया।  

श्रीगंगानगर(राजस्थान). एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना मैदान में उतरी है। वहीं राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों में कहासुनी हो गई। जिसमें एक सैनिक ने कंमाडर को गोली मारकर खुद को शूट कर लिया।

दोनों जवानों की मौक पर ही हुई मौत 
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना  श्रीगंगानगर जिले के हिन्‍दूमल कोट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 6 बजे रेणुका पोस्ट पर हुई। जहां पर हवालदार शिवचन्द्र के ड्यूटी पर देरी से पहुंचने पर पोस्ट कमांडर आरपी सिंह ने उसको फटकार लगाई। लेकिन, हवालदार ने गुस्से के आवेश में आकर राइफल से कमांडर पर गोली चला दी। इसके कुछ देर बाद उसने खुद को भी खत्म कर लिया। दोनों जवानों की मौक पर ही मौत हो गई। 

डीआईजी मोके पर पहुंच कर रहे पूछताछ
घटना की जानकारी लगते ही बॉर्डर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के अन्य जवानों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की खबर लगते ही बीएसएफ के सीनियर अधिकारी मौके पर पहंचे।  डीआईजी संजय कुमार मौके पर तैनात जवानों से दोनों के पीछे हुए विवाद के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। 

15 मिनट की देरी से ड्यूटी पर आया था हवालदार
जानकारी के मुताबिक, हवालदार ड्यूटी पर 15-20 मिनट देरी से आया था। जिसको लेकर कमांडर पूछा इतनी देरी से क्यों आए हो, इस तरह से नहीं चल पाएगा। दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। 

बेटी की शादी नहीं होने से था परेशान
वहीं कुछ जवानों का कहना है कि शिवचरण अपनी बेटी की शादी को लेकर परेशान चल रहा था। लंबे अरसे से उसकी बेटी का कहीं रिश्ता नहीं हो पा रहा था। यह बात उसने पिछले दिनों बटालियान के सीओ को भी बताई थी। जवानों ने कहा-हवलदार और कमांडर के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ था। उन दोनों के बीच आपसी रिश्ता काफी बेहतर था। लेकिन आज यह कैसे हो गया यह जान हम भी हैरान हैं। हवालदार झारखंड का रहने वाला था वो श्रीगंगानगर की रेणुका पोस्ट पर तैनात था

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर