लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात BSF जवान ने पहले कमांडर की हत्या, फिर खुद को मारी गोली, सामने आई ये वजह

 एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना मैदान में उतरी है। वहीं राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों में कहासुनी हो गई। जिसमें एक सैनिक ने कंमाडर को गोली मारकर खुद को शूट कर लिया।
 

श्रीगंगानगर(राजस्थान). एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना मैदान में उतरी है। वहीं राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों में कहासुनी हो गई। जिसमें एक सैनिक ने कंमाडर को गोली मारकर खुद को शूट कर लिया।

दोनों जवानों की मौक पर ही हुई मौत 
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना  श्रीगंगानगर जिले के हिन्‍दूमल कोट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 6 बजे रेणुका पोस्ट पर हुई। जहां पर हवालदार शिवचन्द्र के ड्यूटी पर देरी से पहुंचने पर पोस्ट कमांडर आरपी सिंह ने उसको फटकार लगाई। लेकिन, हवालदार ने गुस्से के आवेश में आकर राइफल से कमांडर पर गोली चला दी। इसके कुछ देर बाद उसने खुद को भी खत्म कर लिया। दोनों जवानों की मौक पर ही मौत हो गई। 

Latest Videos

डीआईजी मोके पर पहुंच कर रहे पूछताछ
घटना की जानकारी लगते ही बॉर्डर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के अन्य जवानों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की खबर लगते ही बीएसएफ के सीनियर अधिकारी मौके पर पहंचे।  डीआईजी संजय कुमार मौके पर तैनात जवानों से दोनों के पीछे हुए विवाद के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। 

15 मिनट की देरी से ड्यूटी पर आया था हवालदार
जानकारी के मुताबिक, हवालदार ड्यूटी पर 15-20 मिनट देरी से आया था। जिसको लेकर कमांडर पूछा इतनी देरी से क्यों आए हो, इस तरह से नहीं चल पाएगा। दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। 

बेटी की शादी नहीं होने से था परेशान
वहीं कुछ जवानों का कहना है कि शिवचरण अपनी बेटी की शादी को लेकर परेशान चल रहा था। लंबे अरसे से उसकी बेटी का कहीं रिश्ता नहीं हो पा रहा था। यह बात उसने पिछले दिनों बटालियान के सीओ को भी बताई थी। जवानों ने कहा-हवलदार और कमांडर के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ था। उन दोनों के बीच आपसी रिश्ता काफी बेहतर था। लेकिन आज यह कैसे हो गया यह जान हम भी हैरान हैं। हवालदार झारखंड का रहने वाला था वो श्रीगंगानगर की रेणुका पोस्ट पर तैनात था

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच