दिवाली से पहले निकाल दिया दिवाला, मासूम को गन प्वाइंट पर ऑटो मोबाइल व्यापारी के साथ कर दी ये वारदात

राजस्थान के बूंदी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई। जहां कॉल करते ही दो मिनट में पुलिस पहुंच भी, लेकिन बात नहीं बनी, तब तक आरोपी अंजाम देकर हुए फरार। ऑटो मोबाइल कारोबारी की चार साल की बेटी को गन प्वाइंट पर लिया, पच्चीस लाख रुपए का सोना लूट ले गए।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 20, 2022 6:51 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 01:22 PM IST

बूंदी. राजस्थान में अपराधी बेखौफ हैं। विपक्ष इस मामले में लगातार सरकार को निशाने पर लेता आ रहा है। लेकिन उसके बाद भी राजस्थान पुलिस को हर रोज बदमाश चुनौती दे रहे हैं। बीती रात फिर से चुनौती दी हैं। इस बार बूंदी जिले में बड़ी वारदात की गई है। रात में दो बजे के बाद ढाई बजे तक पच्चीस लाख रुपए के जेवर लूट लिए गए। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस पहुंची भी लेकिन जब तक लुटेरे फरार हो गए थे। वारदात की जांच कॉपरेन थाना पुलिस कर रही है। 

ऑटो मोबाइल कारोबारी है पीड़ित
कॉपरेन थाना इलाके में स्थित रिद्धी सिद्धी नगर में रहने वाले दीपक कुमार शर्मा ऑटो मोबाइल कारोबारी है। उनका बूंदी और आसपास के जिलों में बड़ा कारोबार है। वे अपनी पत्नी और पांच साल की बच्ची के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब दो बजे के बाद छह हथियारबंद लुटेरे घर में घुसे। सीधे छत पर पहुंचे और वहां पर लोहे की जाली काटकर नीचे की मंजिल पर आ गए। एक कमरे में अलमारी का लॉक तोड़ा तो पास वाले कमरे में सो रहे दीपक शर्मा जाग गए। दीपक के जागते ही पत्नी और बेटी भी उठ गए। 

Latest Videos

बेटी को गन प्वाइंट पर ले, घर में रखा सोना लूट लिया
तीन लुटेरों ने दीपक और उसके परिवार को बंधक बनाया। बेटी को गन प्वाइंट पर ले लिया और उसके बाद सभी कमरों में अलमारी और सेफ के लॉक तोड़ लिए। करीब चालीस से पचास तोला सोना, चार किलो के करीब चांदी और करीब एक लाख रुपए लूट लिए गए। दीपक और उनकी पत्नी का फोन छीन लिया। फोन तोड़ दिया और सिम साथ ले गए। दीपक बोले बेटी रो रही थी, मैं उनसे बस यही कहता रहा कि मेरी बेटी को कुछ मत करना, छोड़ दो उसे। रात करीब तीन बजे लुटेरे दीपक और उसके परिवार को एक कमरे में बंद कर उसे बाहर से लॉक कर गए। रोशनदान से जैसे तैसे दीपक ने पड़ोसियों को घंटों आवाज लगाई। पड़ोसी जागे, घर पहुंचे तब जाकर वारदात खुली।

सवेरे करीब पांच बजे पुलिस को इसकी सूचना दी गई। तुरंत ही पुलिस भी आ पहुंची। लेकिन जब तक देर हो चुकी थी। पूरे कस्बे में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नाकाबंदी के दौरान इस तरह की वारदात हो गई। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी। 

यह भी पढ़े- 70 गज के मकान में हिस्सा मांग रहे बेटे पर टूट पड़े पिता और 3 भाई, 27 चाकू मारा-काट दी आंतें

Share this article
click me!

Latest Videos

उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख