दिवाली से पहले निकाल दिया दिवाला, मासूम को गन प्वाइंट पर ऑटो मोबाइल व्यापारी के साथ कर दी ये वारदात

राजस्थान के बूंदी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई। जहां कॉल करते ही दो मिनट में पुलिस पहुंच भी, लेकिन बात नहीं बनी, तब तक आरोपी अंजाम देकर हुए फरार। ऑटो मोबाइल कारोबारी की चार साल की बेटी को गन प्वाइंट पर लिया, पच्चीस लाख रुपए का सोना लूट ले गए।

बूंदी. राजस्थान में अपराधी बेखौफ हैं। विपक्ष इस मामले में लगातार सरकार को निशाने पर लेता आ रहा है। लेकिन उसके बाद भी राजस्थान पुलिस को हर रोज बदमाश चुनौती दे रहे हैं। बीती रात फिर से चुनौती दी हैं। इस बार बूंदी जिले में बड़ी वारदात की गई है। रात में दो बजे के बाद ढाई बजे तक पच्चीस लाख रुपए के जेवर लूट लिए गए। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस पहुंची भी लेकिन जब तक लुटेरे फरार हो गए थे। वारदात की जांच कॉपरेन थाना पुलिस कर रही है। 

ऑटो मोबाइल कारोबारी है पीड़ित
कॉपरेन थाना इलाके में स्थित रिद्धी सिद्धी नगर में रहने वाले दीपक कुमार शर्मा ऑटो मोबाइल कारोबारी है। उनका बूंदी और आसपास के जिलों में बड़ा कारोबार है। वे अपनी पत्नी और पांच साल की बच्ची के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब दो बजे के बाद छह हथियारबंद लुटेरे घर में घुसे। सीधे छत पर पहुंचे और वहां पर लोहे की जाली काटकर नीचे की मंजिल पर आ गए। एक कमरे में अलमारी का लॉक तोड़ा तो पास वाले कमरे में सो रहे दीपक शर्मा जाग गए। दीपक के जागते ही पत्नी और बेटी भी उठ गए। 

Latest Videos

बेटी को गन प्वाइंट पर ले, घर में रखा सोना लूट लिया
तीन लुटेरों ने दीपक और उसके परिवार को बंधक बनाया। बेटी को गन प्वाइंट पर ले लिया और उसके बाद सभी कमरों में अलमारी और सेफ के लॉक तोड़ लिए। करीब चालीस से पचास तोला सोना, चार किलो के करीब चांदी और करीब एक लाख रुपए लूट लिए गए। दीपक और उनकी पत्नी का फोन छीन लिया। फोन तोड़ दिया और सिम साथ ले गए। दीपक बोले बेटी रो रही थी, मैं उनसे बस यही कहता रहा कि मेरी बेटी को कुछ मत करना, छोड़ दो उसे। रात करीब तीन बजे लुटेरे दीपक और उसके परिवार को एक कमरे में बंद कर उसे बाहर से लॉक कर गए। रोशनदान से जैसे तैसे दीपक ने पड़ोसियों को घंटों आवाज लगाई। पड़ोसी जागे, घर पहुंचे तब जाकर वारदात खुली।

सवेरे करीब पांच बजे पुलिस को इसकी सूचना दी गई। तुरंत ही पुलिस भी आ पहुंची। लेकिन जब तक देर हो चुकी थी। पूरे कस्बे में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नाकाबंदी के दौरान इस तरह की वारदात हो गई। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी। 

यह भी पढ़े- 70 गज के मकान में हिस्सा मांग रहे बेटे पर टूट पड़े पिता और 3 भाई, 27 चाकू मारा-काट दी आंतें

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी