राजस्थान की इस महिला से निभाया बिग बी ने अपना किया वादा, पहली बार अपनी जेब से दिए लाखों रुपए, जाने पूरा मामला

राजस्थान की महिला को अमिताभ बच्चन ने भेजा 11 लाख रुपए का चेक, वह भी खुद की खर्च से। कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बेटियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत सामाजिक महिला कार्यकर्रता के मुरीद हुए। कहा- आपके आगे नमस्तक हूं।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 12, 2022 2:33 PM IST

बूंदी. सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के देश और दुनिया में करोड़ों फैन हैं। लेकिन राजस्थान की एक महिला ऐसी है जिसके अमिताभ बच्चन खुद मुरीद है। दरअसल यह महिला ऐसा काम कर रही है कि अमिताभ बच्चन तो क्या इनकी कहानी सुनकर हर कोई उन्हें सपोर्ट करेगा। महिला को अमिताभ बच्चन ने 11 लाख रुपए का चेक भेजा है। महिला राजस्थान के बूंदी जिले में रहती है इसके साथ ही बेटियों के शिक्षा के लिए खुद की कमाई का कुछ हिस्सा खर्च उनकी आर्थिक सहायता करती है। उनके इस पहल से बिग बी भी प्रभावित हुए थे।

हाट सीट पर बैठते समय बताई थी, बेटियों के शिक्षा में मदद की बात
दरअसल अमिताभ बच्चन नए बूंदी के एक सरकारी स्कूल की टीचर शोभा कंवर को लेटर में यह मैसेज दिया है। बच्चन ने शोभा कंवर को बेटियों की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर यह आर्थिक सहायता की है। शोभा 27 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठी थी मिला। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को कहा था कि वह जितने भी रुपए जीतेगी। उसे वह जरूरतमंद बेटियों की शिक्षा पर खर्च करेगी। तब अमिताभ बच्चन ने शोभा कंवर को कहा था कि यदि उनकी पढ़ाई जा रही कोई भी बालिका उसी मुकाम को हासिल करती है तो उन्हें भी बेहद खुशी होगी। 

Latest Videos

अनोखे पहल में मदद करने का किया था वादा
अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वह भी शोभा की मदद करेंगे। लेकिन शोभा को पता नहीं था कि हकीकत में ऐसा होगा। अमिताभ बच्चन ने लेटर में लिखा है कि वह शोभा के आगे नमस्तक है। गौरतलब है कि शोभा ने केबीसी में 6.40 लाख रुपए जीते थे। अब शोभा कंवर का कहना है कि वह सबसे पहले एनजीओ खोलेगी और एनजीओ के जरिए ही जरूरतमंद बेटियों की सेवा करेगी ।

यह भी पढ़े- झारखंड के आदित्यपुर में अनाथ बच्ची के चेहरे पर सोनू सूद ने दी मुस्कान, IAS बनना चाहती है नीलांजना

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict