
दौसा(राजस्थान): एएनएच-21 पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में घुस गई। टक्कर से कार तहसनहस हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। कार में सवार रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतक का शव उसमें फंस गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घटना हाईवे पर मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के पास का है।
तेज रफ्तार से आ रही थी कार
कार से मिले कागजात की जानकारी से पुलिस ने फरार ड्राइवर को फोन किया। ड्राइवर ने बताया कि हादसे होने से वह घबरा गया था और वहां से भाग गया। जानकारी के मुताबिक, मृतक टोलबूथ पर काम करता था। वह कार से सिकंदरा से महवा जा रहा था। तेज रफ्तार से आ रही कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया हो ट्रेलर में जाकर घुस गई। ड्राइवर ने नियंत्रण पाने की कोशिश लेकिन तेज रफ्तार कार पर काबू न पा सका। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।