मैं CM का बेटा बोल रहा हूं...उसे ऑडी कार दे दो, मैनेजर ने दे भी दी और फिर...

जोधपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने आवाज बदलकर ऑडी कार शोरुम के मैनेजर को कॉल कर कहा- मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेटा वैभव बोला रहा हूं, आप मेरे एक जानने वाले को कोई एक सैकंड हैंड ऑडी कार दे देना।

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2019 1:43 PM IST

जोधपुर. आपने  ऐसे टैलेंटेड लोगों के बारे में सुना होगा जो किसी की भी आवाज की कापी कर लेते हैं। हम असली और नकली आवाज फर्क तक नहीं कर पाते। लेकिन हम जो आपको बताना जा रहा रहे हैं, उस पर आपको यकीन नहीं होगा। जोधपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने ऑडी कार के मैनेजर को फोन कर कहा- मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेटा वैभव बोला रहा हूं, आप मेरे एक जानने वाले को कोई एक सैकंड हैंड ऑडी कार दे देना।

आवाज सुन मैनेजर खा गया धोखा
इस हिस्ट्रीशीटर का नाम है सुरेश घांची जिसके खिलाफ राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी किसी की भी आवाज निकालने में माहिर है। मामला 24 अगस्त का है जब आरोपी ने मैनजर को कॉल किया था। लेकिन मैनेजर राजेंद्र चतुर्वेदी भी उसकी आवाज नहीं पहचान सका और हां कह दिया। 

Latest Videos

बैंक में चेक जमा किया तो पता चल गई सारी सच्चाई
आरोपी शोरुम कार लेने 30 अगस्त को पहुंचा था, जहां उसने मैनेजर से कहा आपको वैभव जी से बात करनी है क्या। लेकिन वो उसकी चाल नहीं समझ सका और बोला नहीं मेरी 24 तारीख को उनसे बात हो गई है। इसके बाद आरोपी ने करीब छह लाख का चेक दिया और कार को लेकर फरार हो गया। मैनेजर ने जब बैंक में  चेक जमा किया तो वह डिसऑनर हो गया और उसे पता चला गया कि उसके साथ धोखा हुआ है। उसके बाद बदमाश के खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों