जब रात 9 बजे एक बीटेक स्टूडेंट बना लड़की, उसे देख हर कोई था हैरान

Published : Sep 05, 2019, 04:32 PM ISTUpdated : Sep 05, 2019, 04:38 PM IST
जब रात 9 बजे एक बीटेक स्टूडेंट बना लड़की, उसे देख हर कोई था हैरान

सार

रात 9 बजे अलवर में एक ऐसी घटना हुई, जिसकी वजह से हर कोई हैरान है। दरअसल एक कश्मीरी छात्र लड़की के कपड़े पहन कर बाजार में घूम रहा था। दरअसल यह छात्र जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले का रहने वाला बताया जाता है जो अलवर में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है।

अलवर (राजस्थान). अलवर शहर में रात करीब नौ बजे के दौरान ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से पूरे शहर तो क्या राज्य की पुलिस तक हैरान है। दरअसल यहां एक स्टूडेंट लड़की के भेष यानि उनके कपड़ों को पहनकर बाजार में घूम रहा था। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सेना के बारे में कर चुका है अभद्र टिप्पणी
जब आस-पास के लोगों ने युवक को लड़की के कपड़े पहने देखा तो सबसे पहले उसके साथ मीरपीट की। फिर उसको एक खंभे से बांधकर लड़की के भेष की सच्चाई जाननी चाहिए तो उसने कुछ भी कहने इंकार कर दिया। आखिर में स्थानीय लोगों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक मीर अपने कॉलेज में भारतीय सेना के बारे में अभद्र टिप्पणी और बहस कर चुका है।

कश्मीर का रहने वाला है ये स्टूडेंट
दरअसल लड़कियों के कपड़े पहनकर सड़कों पर घूमने वाला यह लड़का जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले का रहने वाला बताया जाता है। जिसका नाम मीर फैद है और उम्र 25 साल है। वह राजस्थान में रहकर एरोनॉटिक्स की पढ़ाई कर रहा है। मीर बीटेक में फाइनल का छात्र है। पुलिस ने उससे पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल और लैपटॉप को भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने खुफिया जांच एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज