'आंटी, मेरी मां का चाल-चलन ठीक नहीं है, वो कहती है कि हम दोनों मिलकर खूब पैसा कमाएंगे'

बेटी को गलत काम( prostitution) के लिए मजबूर करने वाली एक मां की चौंकाने वाली कहानी(Shocking story) सामने आई है। 7वीं में पढ़ने वाली 13 साल की लड़की ने चाइल्ड लाइन(Child Line) के टोल फ्री नंबर-1098 पर कॉल करके अपनी मां की शिकायत की है। उसने बताया कि मां ने 4 महीने पहले उसके पिता को छोड़ दिया। अब वो किसी अन्य आदमी के साथ रहती है। बेटी ने मां के चाल-चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो उसे भी अपने जैसा बनाना चाहती है, जबकि वो पढ़ने चाहती है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 3:51 AM IST

श्रीगंगानगर, राजस्थान. बाल कल्याण समिति में  13 साल की एक लड़की की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। लड़की ने अपनी मां पर इल्जाम लगाया है कि वो उसे गलत काम( prostitution) के लिए मजबूर कर रही है। 7वीं में पढ़ने वाली इस लड़की ने पिछले दिनों चाइल्ड लाइन(Child Line) के टोल फ्री नंबर-1098 पर कॉल करके मां की शिकायत की थी। इसके बाद समिति ने लड़की के बयान लिए। लड़की ने मां के चाल-चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो उसे भी अपने जैसा बनाना चाहती है, जबकि वो पढ़ने चाहती है।


मां बोलती है कि मिलकर खूब पैसा कमाएंगे

Latest Videos

पीड़ित लड़की के कॉल के बाद चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक त्रिलोक वर्मा ने मामला दर्ज कर इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी थी। इसके बाद समिति ने बच्ची के बयान लिए। बच्ची ने बताया कि उसकी मां 4 महीने पहले उसके पिता को छोड़कर एक आदमी के साथ रहने चली गई। लड़की ने मां के चाल-चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो जब भी उससे मिलने आती है, तो अपने साथ चलने का दवाब बनाती है। वो अपने जैसा बनाना चाहती है। कहती है कि दोनों मिलकर खूब पैसा कमाएंगे। वो यह सब बातें पिता को बताने से मना करती है। लड़की ने बताया कि वो पढ़ना चाहती है, लेकिन मां ऐसा नहीं चाहती। अगर वो अपने साथ जबरन ले गई, तो गलत काम कराएगी। समिति ने कहा कि महिला के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जाएगा। लड़की के पिता मजदूरी करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts