पांच लाख रिश्वत लेते सीईओ और प्रोजेक्ट डायरेक्टर गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में सांख्यिकी भवन, योजना भवन में कार्रवाई करते हुए सीईओ और प्रोजेक्ट डायरेक्ट को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 

जयपुर। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर में सांख्यिकी भवन, योजना भवन में कार्रवाई करते हुए सीईओ और प्रोजेक्ट डायरेक्ट को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बी.एल सोनी ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने शिकायत दी थी कि सांख्यिकी भवन के सीईओ और प्रोजेक्ट डायरेक्ट सुरेन्द्र सिंह उससे रिश्वत मांग रहे हैं। 

एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया तो वह सही पाया गया। इस पर एसीबी के ट्रेप की कार्रवाई की गई। एसीबी ने सांख्यिक भवन में कार्रवाई कर बायोफ्यूल अर्थोरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह को पांच लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है।

Latest Videos

रिश्वत का एक और मामला... :  राजसमंद डीटीओ और दो दलाल 50 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद और उदयपुर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजसमंद जिला परिवहन अधिकारी डीटीओ नैन सिंह सोढ़ा और दो दलाल वजहाराम गुर्जर, तरूण कुमार को 50 हजार रूपए रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी जिला परिवहन कार्यालय राजसमंद में यातायात सलाहकार का कार्य करता है। उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए लाइसेंस बनाने की एवज में डीटीओ नैन सिंह सोढ़ा प्रति लाइसेंस 1150 रूपए कमीशन लेते हैं, इसमें 500 रूपए डीटीओ, 500 रूपए यातायात निरीक्षक और 150 रूपए लिपिक मुकेश कुमार को दिए जाते हैं।  

लेकिन अब डीटीओ नैन सिंह सोढ़ा 1150 रूपए के बजाए 1750 रूपए प्रति लाइसेंस कमीशन रिश्वत मांग रहे हैं और इतना कमीशन नहीं देने पर 15 फरवरी के बाद से लाइसेंसों को पास नहीं किया जा रहा है। डीटीओ नैन सिंह सोढ़ा दो महिने के बकाया कमीशन के रूप में 2 लाख 61 हजार रूपए रिश्वत उसके दलाल वजहराम गुर्जर के जरिए मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन करने पर कमीशन के रूप में रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस पर आज एसीबी निरीक्षक हरीशचन्द्र ने राजसंद में परिवादी से 50 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए दलाल वजहराम गुर्जर को पकड़ा और इसके बाद रिश्वत स्वीकार करने पर डीटीओ नैनसिंह सोढा और एक अन्य दलाल तरूण कुमार गिरफ्तार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट