मां की वजह से गांव में जाकर शादी कर रहा है करोड़पति बिजनेसमैन, हेलिकॉप्टर से पहुंचा दुल्हन को लेने

Published : Nov 24, 2019, 04:51 PM ISTUpdated : Nov 24, 2019, 04:57 PM IST
मां की वजह से गांव में जाकर शादी कर रहा है करोड़पति बिजनेसमैन, हेलिकॉप्टर से पहुंचा दुल्हन को लेने

सार

इस शादी में दिलचस्प वाली बात यह है कि दूल्हा तो हेलिकॉप्टर से लेने के लिए चला गया। लेकन दुल्हन और उसके पिता को नहीं पता है कि उसका होने वाला पति उसको लेने के लिए हेलिकॉप्टर लेकर आ रहा है। यह खबर लड़की के परिवार वालों के लिए सरप्राइज है।

हनुमानगढ़ (राजस्थान). आजकल हर कोई अपनी शादी को यादगार या अनोखी बनाना चाहता है। इसलिए वह कारोड़ों रुपए खर्च करके बड़ी होटल और विदेशों से शादी करता है। लेकिन राजस्थान में एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां एक म्यूजिक कंपनी का मालिक अपनी शादी एक छोटे से गांव में करने के लिए गया और वहीं से हेलिकॉप्टर में बैठकर बारात लेकर दुल्हन को लेने के लिए चला गया।

इस वजह से गांव में जाकर शादी कर रहा है ये कारोबारी
दरअसल, चंडीगढ़ के केवी ढिल्लों अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के 'तलवाड़ा झील' गांव यानि अपने पैतृक गांव में शादी करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी मां चाहती थीं कि उनका बेटा अपने गांव से ही शादी करे और उनकी होने वाली बहू पहली बार यहीं आए।  यह बारात रविवार को पंजाब के पटियाला के लिए रवाना हुई।

दुल्हन की तरह सजा है पूरा गांव
बता दें कि यह एक कारोबारी की शादी है। इसलिए यहां एक भव्य रिसेप्सन रखा गया है। जिसमें हिंदी और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई फेमस कलाकार भी शामिल होने का अनुमान है। कई मेहमान ऐसे भी हैं जो यहां  हेलिकॉप्टर लैंडिंग कर सकते हैं। इस समय पूरा गांव दुल्हन की तरह सजा हुआ है।

दुल्हन को नहीं पता हेलिकॉप्टर से आएगी ससुराल
इस शादी में दिलचस्प वाली बात यह है कि दूल्हा तो हेलिकॉप्टर से लेने के लिए चला गया। लेकन दुल्हन और उसके पिता को नहीं पता है कि उसका होने वाला पति उसको लेने के लिए हेलिकॉप्टर लेकर आ रहा है। यह खबर लड़की के परिवार वालों के लिए सरप्राइज है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची