चीन की कोरोना वायरस ने भारत में दी दस्तक, चीन में 80 लोगों की ले चुका है जान

बिहार में एक संदिग्ध मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे , वहीं अब चीन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के एक मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 3:43 PM IST

जयपुर (राजस्थान): चीन से  फैले कोरोना वायरस के लक्षण अब भारत में भी दिखने लगे हैं। पहले बिहार में एक संदिग्ध मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे , वहीं अब चीन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के एक मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। जिसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

चीन में अब तक इस वायरस के 80 लोगों की जान जा चुकी है। इसी को देखते हुए भारत में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया था और कहा गया था कि चीन से जो भी लोग भारत आ रहे हैं उनकी स्वास्थ की जांच कि जाए। इसी क्रम में पहले बिहार और उसके बाद  अब राजस्थान में इस वायरस से पीड़ित एक मरीज मिला है। जिसका इलाज आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है। 

चिकित्सा मंत्री ने दिए स्क्रीनिंग के निर्देश

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मरीज के साथ संपर्क में रहने वाले सभी लोगों के भी स्क्रीनिंग के निर्देश दिए है। ताकी इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही चीन से लौटे 18 लोगों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस एक प्रकार का संक्रमित वायरस है। जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक संक्रमण के जरिए फैलता है। आमतौर पर यह जानवरों से ज्यादा फैलता है। इसका सबसे पहला मामला चीन के वुहान में देखा गया था। जहां से होते हुए यह पहले पुरे चीन और बाद में एशिया के कई देशों में फैल रहा है।

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षणों में नाक बहना, खांसी, गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द और बुखार शामिल है, जो कुछ दिनों तक रह सकता है। बुजुर्ग और बच्चे इसके आसान शिकार हैं। निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना भी इसके लक्षण हैं।

Share this article
click me!