मां बेफिक्र थी कि बच्चा बाहर खेल रहा है, जब आकर देखा तो दहाड़ मारकर रो पड़ी, 2 मिनिट में गायब हो गया 2 साल का बच्चा

Published : Jan 27, 2020, 07:21 PM IST
मां बेफिक्र थी कि बच्चा बाहर खेल रहा है, जब आकर देखा तो दहाड़ मारकर रो पड़ी, 2 मिनिट में गायब हो गया 2 साल का बच्चा

सार

राजस्थान के जोधपुर में 2 साल के बच्चे के किडनैप का शॉकिंग मामला सामने आया है। गनीमत रही कि पुलिस की तत्परता से बदमाश 2 घंटे के अंदर ही बच्चे को छोड़कर भाग निकला।

जोधपुर, राजस्थान. यहां 2 साल के बच्चे के किडनैप और फिर उसे लावारिश छोड़कर भागने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना रविवार को शहर के चौपसनी एरिया में हुई। दरअसल, पुलिस की सर्चिंग के चलते आरोपी बच्चे को छोड़कर भाग निकला। हालांकि CCTV फुटेज के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस के अनुसार रविवार को चौपासनी एरिया में रहने वाले एक मजदूर का 2 साल का मासूम झोपड़ी के बाहर खेल रहा था। उसकी मां अंदर काम कर रही थी। तभी आरोपी वहां पहुंचा और बच्चे को गोद में उठाकर वहां से भाग निकला। जब मां को बच्चा नहीं मिला, तो उसने शोर मचाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे CCTV फुटेज खंगाले तो एक शख्स उसे ले जाते दिखा। आरोपी की पहचान गणपत सोनी के रूप में हुई। उसे दो घंटे में ही पकड़ लिया गया।


पुलिस की सर्चिंग के चलते आरोपी उसे बाई मंदिर के पीछे झाड़ियों में छोड़कर चला गया था। वहां कुत्तों ने बच्चे को घेर रखा था। जब बच्चा रोया, तो वहां काम कर रहे सुरेश नामक शख्स की ध्यान गया। उसने बच्चे को वहां से निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने साथ ले आई।

अपने बच्चे को सकुशल पाकर मां की आंखों से आंसू निकल गए। रविवार को बच्चे का जन्मदिन भी था। लिहाजा पुलिस अधिकारियों ने थाने में ही उसका जन्मदिन मनाया।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी