राजस्थान में मर्डर से सांप्रदायिक तनाव: CCTV में कैद हत्यारे, आतंक फैलाने के लिए रच रहे थे खौफनाक साजिश

Published : Jun 01, 2022, 12:36 PM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 12:55 PM IST
राजस्थान में मर्डर से सांप्रदायिक तनाव: CCTV  में कैद हत्यारे, आतंक फैलाने के लिए  रच रहे थे खौफनाक साजिश

सार

कल रात हुए पूर्व पार्षद के पुत्र के मर्डर में 6 क्रिमिनल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सीसीटीवी वीडियो की मदद से पुलिस को आरोपियों की पहचान करना हुआ आसान.. 

चित्तौडगढ़. राजस्थान के चित्तौडगढ़़ जिले में मंगलवार रात को पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या के मामले में तूल पकड़े सांप्रदायिक तनाव के बीच पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया है। इनमें से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। बाकी की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मीठा राम जी का खेड़ा का रहने वाले राहुल सेन, कालू उर्फ सोयल, मुस्ताक, हुसैन, गोलू व एक अन्य आरोपी के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें से कालू को कोटा रोड तथा मुस्ताक को निंबाहेड़ा से उसके रिश्तेदार के घर से अरेस्ट किया गया है। 

सीसीटीवी कैमरों में दिखे आरोपी

पुलिस की जांच में सीसीटीवी कैमरा बड़ी भूमिका निभा रहा है। मोक्षधाम के पास मॉल पर लगे अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरे में रात की घटना के आरोपी कैद मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में कालू, गोलू व राहुल का हाथ में लाठियों के साथ नजर आना बताया जा रहा है। ये सभी के पास हथियार लेकर घटनास्थल के पास दिखने से इनको अरेस्ट कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही जो आरोपी फरार हो गए है उनकी तलाश की जा रही है। 

बाजार करवा रहे बंद, तनाव के बीच पुलिस बल तैनात
घटना के बाद से पीड़ित पक्ष के लोग भारी संख्या में आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है जिससे कारण शहर में अब भी तनाव की स्थिति है। लोग आरेापियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। टोली बनाकर बाजार भी बंद करवाए जा रहे हैं। माहौल की गंभीरता को देखते हुए शहर के अंदर जगह जगह पुलिस का भारी बल को लगाया गया है। 

इस कारण हुआ तनाव
गांधीनगर  निवासी पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के 26 वर्षीय पुत्र रतन लाल का मंगलवार देर रात को मोक्ष धाम चौराहे के पास कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान तीन-चार युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर रतन लाल का मर्डर कर दिया। घटना में किसी समुदाय विशेष के आरोपी होने की सूचना के कारण मामले ने सांप्रदायिक तनाव तूल पकड़ लिया। सुभाष चौक में भारी संख्या में भीड़ आना शुरू हो गई, जो आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़़ गई। हालात की गंभीरता देखते हुए रात करीब 11.30 पर सुभाष चौक सहित पुराने शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस बीच सैंकड़ों लोग थाने पहुंचकर भी धरने पर बैठ गए। सूचना पर एडीएम गीतेश श्री मालवीय, एएसपी(Additional Superintendent of Police) कैलाश संधु, डीएसपी बुधराज सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व सांसद सीपी जोशी ने भी रात डेढ़ बजे कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होने प्रदर्शनकारियों को भी समझाने की कोशिश की। घटना के विरोध में सर्वसमाज ने बाजार बंद की घोषणा कर रखी है। जिसका असर भी जिले में नजर आ रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची