राजस्थान का अनोखा मामलाः बेईमानी करने के बाद ईमानदारी बरती फिर भी नहीं धुले पाप, गंवानी पड़ गई वर्दी

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर से अनोखा मामला सामने आया है। यहां पुलिस कर्मियों ने अफीम के केस में पकड़े गए आरोपियों को बेल दिलाने के नाम पर 28 लाख रुपए की घूस ली। मंत्री के बोलने के बाद पुलिस ने पैसा पीड़ितों को  दे दिया फिर भी उतर गई वर्दी।

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा थाना इलाके में एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है। इस मामले में चित्तौड़गढ़ के एसपी ने एक इंस्पेक्टर, एक एएसआई और एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है (rajasthan news)। इन पुलिसकर्मियों ने अफीम के एक केस में आरोपियों को राहत देने के नाम पर 28 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। यह मामला जब मंत्री तक पहुंचा तो मंत्री ने पुलिसकर्मियों से रिश्वत भी दिला दी, लेकिन बाद में मामला खुल गया और अब एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया (rajasthan crime news)। इस पूरे घटनाक्रम की विभागीय जांच की जा रही है।

आरोपियों से ली थी 28 लाख रुपए की घूस, गंवानी पड़ी वर्दी
दरअसल दो व्यक्तियों से 14- 14 लाख रुपए लिए गए थे और इन 28 लाख रूपयों को तीन अलग-अलग टुकड़ों में बांट लिया गया था। चित्तौड़गढ़ के एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि अफीम के केस में नाम रफा-दफा करने के मामले में दो लोगों से सदर एसएचओ तुलसीराम, एक एएसआई और एक हैड कॉन्स्टेबल ने यह रुपए लिए थे। इस मामले के बारे में जब चित्तौड़गढ़ से आने वाले सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को पता चला तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से यह सारा पैसा वापस उन दोनों पीड़ितों को दिलवा दिया और इस बारे में पिछले सप्ताह मीडिया के सामने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा भी किया।

Latest Videos

विभागीय जांच के घेरे में आए पुलिसकर्मी
लेकिन उदयलाल आंजना ने तीनों पुलिसकर्मियों के नाम नहीं बताए। बाद में इसकी जानकारी एसपी राजन दुष्यंत को लगी तो उन्होंने विभागीय जांच कराई। पता चला सदर एसएचओ और दो अन्य पुलिसकर्मी इस पूरे घटनाक्रम में लिप्त हैं। ऐसे में विभागीय जांच की शुरुआत के साथ ही तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके ऊपर और भी ऑफेंस बनते हैं इस बारे में भी विभागीय जांच की जा रही है। (rajasthan updates) प्रदेश में इस तरह का पहला और अनोखा मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में ACB की ऐसी कार्रवाई कभी नहीं: फिल्मी स्टाइल में 30 किमी तक घूसखोर का पीछा किया, फिर भी हाथ खाली

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna