राजस्थान में दर्दनाक हादसाः नींद में आई मौत, दो पीढ़ियों को साथ ले गई

शुक्रवार की देर रात चित्तौडगढ़ में उदयपुर नेशनल हाइवे पर ट्रक में जा घुसी पिकअप। वाहन में सो रहे मां, दो बेटों और एक भतीजे की मौके पर ही जान चली गई, वहीं  घायलों को बेहद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। तीन दिन पहले मां की मौत में शामिल होकर वापस लौट रहा था परिवार।

चित्तौडगढ़. राजस्थान में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में महिला और  उनके दो बेटों एवं भतीजे की मौत हो गई। परिवार के सात अन्य लोग बेहद गंभीर रुप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। ये तमाम लोग जिस पिकअप में थे वह देर रात सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और चकनाचूर हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पिकअप में सवार अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। हादसे के बाद सड़क पर लाशें फैल गई गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा चित्तौडगढ़ जिले में उदयपुर - चित्तौडगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ। 

एक ही परिवार के थे सभी लोग
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मंगलवाड क्षेत्र के नजदीक हुए हादसे में सात लोगों की हालत गंभीर है। जिसमें से दो महिलाएं हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने बताया कि मृतका इंदौर निवासी शकीला बानो उदयपुर में रहने वाली अपनी मां सुगरा बाई की मौत के बाद गमी में शामिल हुई थी। बुजुर्ग सुगरा बाई की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। शकीला के साथ उनके बेटों का परिवार, भतीजा और उसका परिवार एंव अन्य लोग थे। इस हादसे में शकीला की मौत हो गइ। शकीला के साथ ही उनके दो बेटे जाहिद और शाहिद भी जान गंवा बैठे। दोनो बेटों के अलावा भतीजे सोहेल की भी जान चली गई। हादसे में घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंदौर में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों को भी सूचना दे दी गई है। वे लोग उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

Latest Videos

पिकअप ड्रायवर की हालत भी गंभीर
चित्तौडगढ़ पुलिस ने बताया कि देर रात हुए हादसे में परिवार के अन्य सात लोग घायल हैं। उनमें से चार के हाथ और पैर की हड्डियां टूट गई हैं। दो अन्य के सिर में गंभीर चोट लगी है। पिकअप का चालक भी बेहद गंभीर है। हादसे के बाद हाइवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस को करीब दो घंटे का समय लग गया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में यही सामने आ रहा है कि पिकअप चालक ने नींद की झपकी ली और पिकअप बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई।

यह भी पढ़े- बकाया लोन नहीं देने पर एजेंट ले जा रहा थे वाहन,रोकने आई गर्भवती महिला को दी खौफनाक सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh