खेलते हुए खत्म हो गईं 4 मासूमों की जिंदगियां, इतनी भयानक मौत कि लोग चाहकर भी उन्हें नहीं बचा सके

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली  घटना सामने आई है। जहां एक झोपड़ी में आग लगने से एक साथ 4 बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौके पर मौत हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। 


जयपुर,  राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली  घटना सामने आई है। जहां एक झोपड़ी में आग लगने से एक साथ 4 बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौके पर मौत हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जब तक आग बुझती तब तक चार मासूम दम तोड़ चुके थे।

एक साथ चारों मासूमों की मौत
दरअसल, यह दर्दनाक घटना चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई। थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस भयानक हादसे में दो लड़कों और दो लड़कियों की जलने से मौत हुई। ये चारों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना के समय सभी बच्चे खेल रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए। जानकारी के मुतबाकि, मृतक बच्चों की पहचान अजय (5), देवाराम (3), मनीषा (4) और शिवानी (3) के रूप में हुई।

Latest Videos

चश्मदीदों ने बताया हादसे का भयानक मंजर
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर आसपास के लोग पहंचे। लेकिन वह मासूमों को जिंदा नहीं बचा सके। चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि हम घर के अंदर तक नहीं जा सके।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बच्चे चीखते हुए जलते रहे और हम लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। जिला कलेक्टर संदेश नायक और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंचे और हालात का जाजया लिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह