ईमानदारी और मेहनत से जीवन जीने का प्रवचन दे रहे थे साधु बाबा कुछ ही देर में पुलिस पहुंची और गिरफ्तार करके ले गई। बाद में पता चला बड़ा बदमाश बाबा था, 10 साल पहले ठगी करके गायब था अबतक..
जयपुर. राजस्थान के चुरू जिले से बड़ी घटना सामने आई है। जिले के साहवा थाना पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी स्थाई वारंटी को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 10 साल से फरार चल रहा था। फरारी के दौरान जगन्नाथ पुरी, काशी, अयोध्या, द्वारिका, पुष्कर, हरिद्वार, जामनगर गुजरात और वृंदावन में साधु का भेष बनाकर घूमता रहा। पिछले 6-7 महीनों से जोधपुर में लूणी क्षेत्र के ग्राम रोहिचा के शिव मंदिर में पूजा पाठ व कथा वचन कर रहा था।
ये था मामला
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि साल 2012 में धीरवास बड़ा निवासी तिलोकचंद के बेटे को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी बुधराम उर्फ राम पाल उर्फ सतपाल जाट निवासी धोला खेड़ा उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू ने 3 लाख रुपए लिए थे। ठगी करने के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। परंतु उसने 10 सालों तक गांव और परिवार वालों से संपर्क तोड़ दिए थे।
इस तरह पकड़ाया आरोपी
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस ने उसके गांव धोला खेड़ा में दबिश दी और मुखबीरों को भी एक्टिवेट रखा। सोमवार को आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना मिली। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व सीओ ओमप्रकाश गोदारा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ देर पहले ही वह मंदिर में प्रवचन कर लौटा था पुलिस फार्मल ड्रेसॊ में वहां पर भी थी, जैसे ही वह मंदिर से आया उसे पकड़ लिया गया । मंगलवार को आरोपी को राजगढ़ कोर्ट में पेश किया गया।