शॉकिंग क्राइमः राजस्थान में हाथी दांत की हो रही स्मगलिंग, इस जिले में हुआ लाखों का माल बरामद

राजस्थान के चूरू शहर में पुलिस ने दिल्ली के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की इंटेल के आधार पर दो आरोपियों को हाथी दांत से निर्मित सामान के साथ अरेस्ट किया है। दोनों आरोपियों के पास 4 किलोग्राम के आभूषण बरामद हुए है इनकी मार्केट में कीमत लाखों में बताई जा रही है।

चूरु (churu). हाथी दांत से बनी हुई वस्तुओं का प्रयोग देशभर में पूरी तरह से वर्जित है, लेकिन राजस्थान के चूरू शहर से आज बड़ी मात्रा में हाथी दांत से निर्मित सामान बरामद किया गया है (rajasthan news)। इस पूरे घटनाक्रम में चुरू जिले की रतनगढ़ थाना और डीएसटी टीम ने शुभम और हिमांशु नाम के दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 4 किलो से भी ज्यादा हाथी दांत के वस्तुएं मिली हैं। 

दिल्ली से आई थी इंटेल, बिक रहा हाथी दांत का सामान
चूरु के एसपी विगत आनंद ने बताया कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह राठौड़ ने इस बारे में टिप दी थी। उनका कहना था कि कुछ लड़के स्मगलिंग में लिप्त हैं। उनकी जांच पड़ताल की जा सकती है। इस सूचना पर रतनगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने रतनगढ़ थाना इलाके में स्थित संगम चौराहे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजरने वाले हर वाहन को जांचा जा रहा था।

Latest Videos

लाखों की है आभूषणों की कीमत
इसी दौरान बाइक पर हिमांशु और शुभम भी वहां से निकले। पुलिस ने दोनों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली तो बैग में हाथी दांत से बने हुए काफी सामग्री बरामद हुई। इनमें चूड़ियां और अन्य गहने थे। जिनका वजन 4 किलो से ज्यादा था। इनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है ।

सामान के सोर्स का पता लगाने में  जुटी पुलिस
रतनगढ़ पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसपी दिगत आनंद ने बताया कि जो माल बरामद किया गया है उसे सील कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि रतनगढ़ पुलिस दोनों लड़कों से अभी पूछताछ कर रही है कि वह दोनों यह माल कहां से लेकर आए थे और इस माल को कहां भेजने की तैयारी कर रहे थे (rajasthan crime news)।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में तस्करी के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, फिर चाहे वह अवैध नशे की तस्करी हो या फिर अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी