
उदयपुर (राजस्थान). वह सिर्फ 25 साल की थी और पति के साथ अच्छा भविष्य देख रही थी। शादी से पहले सब कुछ सही था लेकिन अचानक शादी के कुछ दिन बाद चीजें बिगड़ने लगी। हालात यह हो गए कि पति बीच सड़क चाटे मारने लगा, माता-पिता दखल देते तो पति और ज्यादा पीटता । इसका अंत नई नवेली बहू की मौत से ही हुआ। गुरुवार शाम 25 साल की चेतना ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी । उसने जो साड़ी पहनी थी उसी से फंदा लगाया और दुनिया को अलविदा कह दिया । उसके पति निर्मल प्रजापत को इसकी सूचना तब मिली जब वह देर से घर लौटा । उसके बाद ही माता पिता और परिवार के अन्य लोग भी लौटे। आज सवेरे उदयपुर में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और दोपहर बाद इस पूरे घटनाक्रम में पति ,सास ,ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
शादी के 20 दिन बाद बेटी बोली मां मेरे से गलती हो गई ,लड़का सही नहीं है...
पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे नाई थाना पुलिस ने बताया कि चेतना की मां लक्ष्मी देवी ने निर्मल, उसके माता-पिता और ननद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। लक्ष्मी देवी ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी को ही शादी की गई थी । शादी के 15 20 दिन बेटी बहुत खुश थी । जब भी फोन करती खुश होती, हमने सोचा कि चलो भगवान ने हमारी सुन ली बेटी को अच्छा परिवार मिला है । लेकिन कुछ दिन बाद बेटी ने फोन करके कहा मां मेरे से गलती हो गई यह लड़का वैसा नहीं है जैसा हम समझ रहे थे ।
शादी के 10 महीने बाद भी नहीं लौट सकी थी मायके
उसके बाद शुरू हुआ टॉर्चर , कभी मारपीट सड़क पर तो कभी मारपीट घर पर । लक्ष्मी देवी ने पुलिस को बताया कि बेटी शादी के के बाद ससुराल क्या गई आज तक वापस पीहर नहीं आई । जबकि 10 महीने में सारे बड़े त्यौहार निकल गए । बेटी से बात करते तो वह हमेशा रोती हुई मिलती और कहती कि मुझे यहां से ले जाओ । दामाद से बात करते तो वह कहता सब सही है आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है ।
घर से बाहर भी नहीं निकलने देता था पति
लक्ष्मी देवी ने पुलिस को बताया कि बेटी फोन करके कहती कि मैं बाजार जाती हूं या बाहर जाने की कोशिश करती हूं तो पति बीच सड़क चांटे मारता हुआ घर खींच लाता है । इस पूरे घटनाक्रम के बाद आखिर गुरुवार शाम को चेतना ने दुनिया को अलविदा कह दिया । नाई थाना पुलिस ने बताया कि कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है और अब कानून के अनुसार जांच पड़ताल की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।