राजस्थान के राजगढ़ शहर से बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार के दिन पुलिस ने कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक को नाबालिग के साथ रेप करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। अरेस्ट करने के बाद 13 जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा।
राजगढ़ ( rajgarh). राजस्थान के राजगढ़ शहर से बड़ी खबर सामने आई है (rajasthan crime news)। यहां के कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक को पुलिस ने सोमवार के दिन अरेस्ट कर लिया। उसके ऊपर नाबालिग के साथ गैंगरेप करने का आरोप है। एमएलए के बेटे को अरेस्ट करने का आदेश कोर्ट ने जारी किया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के बाद 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।आरोपी के ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत अरेस्ट वारंट पहले ही जारी किया जा चुका था।
ये था पूरा मामला
कांग्रेस विधायक के बेटे ने फरवरी 2021 में 15 साल की नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। उसके इस क्राइम में 2 अन्य साथी भी शामिल थे। अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत पीड़िता ने मार्च 2022 में की थी। पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एमएलए के आरोपी बेटा दीपक मीणा उसे महवा-मंडावर रोड पर बने एक होटल में ले गया और नशीला पदार्थ पिला कर रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने इसके साथ ही पीड़िता के अश्लील वीडियो बनाए, इसके साथ ही इनको वायरल करने की धमकी देकर अपना मुंह बंद रखने का कहा।
दोस्तों ने भी की दरिंदगी, घर से मंगवाएं नगदी और जेवर
पीड़िता ने पुलिस में अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी दीपक के साथ उसी दिन होटल रूम में उसके अन्य दो साथियों ने भी दरिंदगी की थी। इसके बाद उनमें से एक आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर घर से नगदी और जेवर लाने का बोला। वीडियो वायरल होने का सुनकर डरी हुई पीड़िता ने घर में बिना किसी को बताए चोरी की वारदात को अंजाम दिया, और घर से 15 लाख रुपए के नगदी और ज्वेलरी चुराई। जब घर वालों को सामान चोरी होने का पता चला और पुलिस शिकायत की। शिकायत के दौरान हुई जांच में पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया।
मामले की जांच कर रहे महुआ पुलिस थाने के अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि रेप के आरोप में एमएलए के बेटे के दो साथी विवेक शर्मा और नेतराम समलेटी को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है, आज के दिन आरोपी को भी अरेस्ट करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
यह भी पढ़े- 2 महीने तक रोजाना लड़की का करता रहा रेप, फिर भाग गया विदेश...पढ़िए एक बेबस पीड़िता की आपबीती