मां, दादी-बहन की मौत, जिदंगी की जंग लड़ रहा 3 माह का मासूम, दादा का दर्द- अब बेटों को क्या मुंह दिखाउंगा

Published : Jan 09, 2023, 05:25 PM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 06:03 PM IST
 मां, दादी-बहन की मौत, जिदंगी की जंग लड़ रहा 3 माह का मासूम, दादा का दर्द- अब बेटों को क्या मुंह दिखाउंगा

सार

राजस्थान के चुरू में सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोए एक परिवार की सास-बहू और पोती की मौत हो गई। वहीं 3 महीने के मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार के मुखिया अमरचंद का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बिलखते हुए कह रहे हैं कि बेटों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी थी, उसे ठीक से नहीं निभा पाया।

चूरू (राजस्थान). 56 साल के अमरचंद का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग उनको ढांढ़स बंधा रहे हैं, लेकिन उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमरचंद का कहना है कि मेरे बेटे ने मुझे जिम्मेदारी दी थी कि मैं अपने परिवार का ध्यान रख सकूं, उसके बाद ही दोनों बेटे कमाने के लिए गुजरात चले गए लेकिन अब मैं उन्हें क्या मुंह दिखाऊंगा।

अंगीठी के धुंए से परिवार के 3 लोगों की मौत
 दरअसल, चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में स्थित गौरीसर गांव में बीती रात अंगीठी के धुंए से परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें अमरचंद की पत्नी सोना देवी, बहू गायत्री, 3 साल की पोती तेजस्विनी शामिल है। 3 महीने की पोती खुशी गंभीर रूप से बीमार है। उसे बचाने की कोशिश की जा रही है ।

रोते हुए दादा बोले- अपने दोनों बेटों को क्या जवाब दूंगा 
अमरचंद ने बताया कि उनके बेटे राजकुमार और केदार कुछ दिन पहले ही गुजरात गए थे।  मैंने ही उन्हें कहा था कि वह अपने काम पर ध्यान दें,परिवार की चिंता ना करें। परिवार की देखभाल मैं खुद कर लूंगा। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका। अब मैं अपने दोनों बेटों को क्या जवाब दूंगा।

मां और दादी की लाश से लिपटकर रोता रहा पोता
उधर बाल-बाल बचे अमरचंद के 6 साल के पोते की भी हालत बुरी है। वह मां और दादी की लाश से लिपटकर रोता रहा। बता दें, बीती रात अंगीठी जलाकर सोने से कमरे में धुआं फैल गया और अमरचंद की पत्नी बहू और पोती की मौत हो गई। 3 महीने का बच्चा अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें-जरा सी गलती और उजड़ गया हसंता खेलता परिवार: सास-बहू और पोती की मौत, सबके लिए अलर्ट करती है ये न्यूज
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची