गांव में घुसे थे भाई की मौत का बदला लेने, थोड़ी सी चूक पड़ी भारी, गांववालो ने बाहर निकाली सारी दादागीरी

मर्डर करने आ रहे गैंगस्टर की फुलप्रूफ प्लानिंग जरा सी लापरवाही के कारण हुई फ्लाप। गांव वालों ने भगा भगा कर पीटा  निकाल दी सारी दादागिरी। पुलिस के हाथ लगे नामी गुंडे

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 12, 2022 11:30 AM IST

चूरू. भाई की मौत का बदला लेने आए भाई व उसके दोस्त की छोटी सी गलती के कारण सारा प्लान तो फैल हुआ ही, साथ ही गांव वालों ने ऐसी हालत की कि सारी दादागिरी भी भूले। दरअसल दो साल पहले 2020 में हुई चचेरे भाई के मर्डर के आरोपियों से बदला लेने के लिए दो बदमाशों ने मध्य प्रदेश से हथियार खरीदे और राजस्थान के चूरु पहुंचे। दोनो आरोपी हरियाणा के हिसार जिले में थाना आदमपुर मंडी के गांव सिसवाल निवासी मुकेश गिरी (25) एवं उसके साथी अमित उर्फ मुनकी (26) के है। दोनो को तारानगर पुलिस ने दो अवैध पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।

ये है पूरा मामला
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि नाइट पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान थाना अधिकारी तारानगर गोविंद राम को सूचना मिली कि राजगढ़ रोड के पास एक खेत में दो व्यक्ति भाग रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंच कर आरोपी मुकेश गिरी और अमित मेघवाल को गिरफ्तार कर दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपी मुकेश गिरी के विरुद्ध थाना आदमपुर में 5 और अमित मेघवाल के विरुद्ध थाना हिसार और आदमपुर में 2 गंभीर प्रवृत्ति के अपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं। जब पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो सामने आया कि साल 2020 में मुकेश गिरी के चचेरे भाई अमित पहलवान की प्रहलाद, अनूप, दीप्ति, अमित, बबलू वगैरह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अनूप व दीप्ती अभी भी फरार चल रहे हैं। अपने भाई की हत्या का दोनों से बदला लेने के लिए मुकेश मध्य प्रदेश से हथियार खरीद कर लाया और अपने दोस्त अमित को साथ लेकर थाना सिद्धमुख क्षेत्र के गांव कांजण पहुंचा।

Latest Videos


मर्डर के लिए गांव में बाइक लूटी पर ज्यादा दूर नहीं जा पाए
मर्डर करने के लिए दोनो आरोपियों ने कांजण गांव के एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट कर भागने लगे। भागते समय तेज गति में होने के कारण बाइक स्लिप हो गई और वो रास्ते में गिर गए। चोट लगने की वजह से बाइक छोड़ मौके से भाग गए। किसी तरह बचते बचाते सुबह तारानगर के पास राजगढ़ रोड पर एक ढाणी के पास पहुंचे, उसी समय कांजण गांव से पीछा कर रहे गांववाले भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देख दोनों वहां खड़ी एक कार में छुप गए और डराने के लिए मुकेश गिरी ने फायर कर दिया। फायर करने से एक युवक के बाएं हाथ पर गोली गई।

गांववालों ने सिखाया सबक
गांव के युवक को गोली लगने से वह घायल हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। जिस कार में दोनों आरोपी छिपकर बैठे थे, गुस्साए ग्रामीणों ने उसी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे दोनों बदमाशों के चोटे आई। इसी दौरान कार से निकलकर दोनों पास ही स्थित पानी की डिग्गी की पाल से कूदने लगे तो मुकेश के पैर में चोट लग गई। इस घटना के बीच ही थानाधिकारी गोविंद राम  अपनी टीम के साथ आरोपी का पीछा करते हुए पहुंचे और दोनों बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel