
चूरू. भाई की मौत का बदला लेने आए भाई व उसके दोस्त की छोटी सी गलती के कारण सारा प्लान तो फैल हुआ ही, साथ ही गांव वालों ने ऐसी हालत की कि सारी दादागिरी भी भूले। दरअसल दो साल पहले 2020 में हुई चचेरे भाई के मर्डर के आरोपियों से बदला लेने के लिए दो बदमाशों ने मध्य प्रदेश से हथियार खरीदे और राजस्थान के चूरु पहुंचे। दोनो आरोपी हरियाणा के हिसार जिले में थाना आदमपुर मंडी के गांव सिसवाल निवासी मुकेश गिरी (25) एवं उसके साथी अमित उर्फ मुनकी (26) के है। दोनो को तारानगर पुलिस ने दो अवैध पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।
ये है पूरा मामला
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि नाइट पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान थाना अधिकारी तारानगर गोविंद राम को सूचना मिली कि राजगढ़ रोड के पास एक खेत में दो व्यक्ति भाग रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंच कर आरोपी मुकेश गिरी और अमित मेघवाल को गिरफ्तार कर दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपी मुकेश गिरी के विरुद्ध थाना आदमपुर में 5 और अमित मेघवाल के विरुद्ध थाना हिसार और आदमपुर में 2 गंभीर प्रवृत्ति के अपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं। जब पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो सामने आया कि साल 2020 में मुकेश गिरी के चचेरे भाई अमित पहलवान की प्रहलाद, अनूप, दीप्ति, अमित, बबलू वगैरह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अनूप व दीप्ती अभी भी फरार चल रहे हैं। अपने भाई की हत्या का दोनों से बदला लेने के लिए मुकेश मध्य प्रदेश से हथियार खरीद कर लाया और अपने दोस्त अमित को साथ लेकर थाना सिद्धमुख क्षेत्र के गांव कांजण पहुंचा।
मर्डर के लिए गांव में बाइक लूटी पर ज्यादा दूर नहीं जा पाए
मर्डर करने के लिए दोनो आरोपियों ने कांजण गांव के एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट कर भागने लगे। भागते समय तेज गति में होने के कारण बाइक स्लिप हो गई और वो रास्ते में गिर गए। चोट लगने की वजह से बाइक छोड़ मौके से भाग गए। किसी तरह बचते बचाते सुबह तारानगर के पास राजगढ़ रोड पर एक ढाणी के पास पहुंचे, उसी समय कांजण गांव से पीछा कर रहे गांववाले भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देख दोनों वहां खड़ी एक कार में छुप गए और डराने के लिए मुकेश गिरी ने फायर कर दिया। फायर करने से एक युवक के बाएं हाथ पर गोली गई।
गांववालों ने सिखाया सबक
गांव के युवक को गोली लगने से वह घायल हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। जिस कार में दोनों आरोपी छिपकर बैठे थे, गुस्साए ग्रामीणों ने उसी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे दोनों बदमाशों के चोटे आई। इसी दौरान कार से निकलकर दोनों पास ही स्थित पानी की डिग्गी की पाल से कूदने लगे तो मुकेश के पैर में चोट लग गई। इस घटना के बीच ही थानाधिकारी गोविंद राम अपनी टीम के साथ आरोपी का पीछा करते हुए पहुंचे और दोनों बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।