राजस्थान में एक लड़की के पास आ रहे थे ऐसे फोन कॉल, दुखी होकर आखिर में उसे मरना ही पड़ा, जाने क्या है मामला

Published : May 16, 2022, 12:56 PM ISTUpdated : May 16, 2022, 01:23 PM IST
राजस्थान में एक लड़की के पास आ रहे थे ऐसे फोन कॉल, दुखी होकर आखिर में उसे मरना ही पड़ा, जाने क्या है  मामला

सार

फोन कॉल से परेशान होकर 22 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव। भाई ने बहन की दुकान के पास ही शॉप में काम करने वाले युवक का बताया नाम, जांच में जुटी पुलिस।

चूरू.जिले के रतनगढ़ कस्बे में एक फोन कॉल 22 वर्षीय युवती के सुसाइड की वजह बन गया। रतनगढ़ के वार्ड 43 में शिवबाड़ी रोड़ स्थित पण्डितपुर निवासी सीमा प्रजापत ने घर में ही फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। मृतका ने सुबह ही अपने भाई को एक युवक द्वारा परेशान किए जाने की बात कही थी। उसके कुछ देर बाद ही घर के एक कमरे में अपनी चुन्नी का फंदा बनाकर उसने जान दे दी। युवती के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच व फोन करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव भी परिजनों को सौंप दिया है।


उसके दुकान के पास में काम करने वाला युवका देता था धमकी
मामले में मृतका सीमा प्रजापत के भाई कृष्णकान्त प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया है कि उसकी बहन सीमा गीतांजली मार्केट में किराए की दुकान पर सिलाई का काम करती थी। पिछले 15 दिनों से उसे नजदीक ही गोटे की दुकान पर काम करने वाला आरोपी युवक उसे फोन कर धमकियां दे रहा था। जिससे वह परेशान हो चुकी थी। रविवार को ही उसके द्वारा परेशान होने की बात उसने घर पर बताई थी। जिसके बारे में सरदारशहर रहने वाले जीजा को भी बताया गया। लेकिन, मामले में कोई कार्यवाही होती उससे पहले ही उसने घर में फांसी पर लटककर सुसाइड कर लिया।

अलग अलग नम्बरों से कर रहा था कॉल

रिपोर्ट में भाई कृष्णकांत ने बताया कि आरोपी उसे अलग अलग नम्बरों से कॉल करके परेशान कर रहा था। जिसमें वह उसे  बदनाम करने की धमकी दे रहा था। उससे परेशान होकर सीमा ने उसके नम्बर बार बार ब्लॉक कर रही थी। लेकिन, वह फिर नए नम्बरों से कॉल कर उसे परेशान कर रहा था। जिससे वह पूरी तरह परेशान हो गई थी। उसका काम भी प्रभावित होने लगा था।  ऐसे में तंग आकर उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची