राजस्थान में उपचुनाव अपडेटः पहले पिता ने हराया और अब बेटे ने तो बीजेपी के इस प्रत्याशी को निचोड़ ही दिया

राजस्थान में चूरू जिले की सरदारशहर विस उपचुनाव के नतीजे आए सामने। कांग्रेस की हुई जोरदार जीत 26 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी जीते। रालोपा के हनुमान बेनीवाल की पार्टी का हुआ यह हाल। कई बार चुनाव हार चुके प्रत्याशी को भाजपा ने दिया था फिर मौका।

चूरू ( churu). राजस्थान के चूरू शहर में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं।  उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल शर्मा भारी मतों से जीते हैं। उनकी जीत के साथ ही एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि यह सीट कांग्रेस के पक्ष में ही रही है। पिछले दिनों चूरू के सरदारशहर से विधायक रहे भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराए गए थे। उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल कुमार शर्मा को टिकट दिया था और उन्होंने इस सीट पर 91 हजार 357 वोट अपने नाम किए।

भाजपा ने इनको फिर दिया टिकट, पहले भी कई बार हार चुके है
भंवर लाल शर्मा के सामने कई बार चुनाव हार चुके बीजेपी के अशोक पिंचा को इस बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया था।  यह दावा किया जा रहा था कि अब यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकल जाएगी और पिंचा इस सीट को भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अनिल शर्मा ने अशोक कुमार को 26 हजार 852 वोट से हरा दिया।

Latest Videos

रालोपा कैंडिडेट को भी मिले 45 हजार से ज्यादा वोट
उपचुनाव में अशोक को 64 हजार 505 वोट मिले। उन्होंने अपनी हार के बाद फिलहाल किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। वह पिछले 5 से 6 बार से लगातार इस सीट से चुनाव हार रहे हैं । उधर इस सीट पर करीब 46000 से ज्यादा वोट रालोपा के प्रत्याशी लालचंद मूंद ने अपने नाम किए हैं। रालोपा हनुमान बेनीवाल की पार्टी है और हनुमान बेनीवाल इससे सांसद भी हैं। उन्होंने अपने प्रत्याशी लालचंद के पक्ष में सरदार शहर की गलियों में कई रैलियां की और जनता से मुलाकात भी की।  लेकिन जनता ने दोनों बड़ी पार्टियों के सामने रालोपा को नहीं चुना। हालांकि फिर भी वह तीसरी पार्टी बनने में सफल रहे।

इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था। उसके बाद आज यहां पर मतगणना शुरू हुई थी। सवेरे 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना में पहले रुझान ही अनिल शर्मा के पक्ष में आना शुरू हो गए थे और उन्होंने बढ़त बनाना शुरू कर दिया था। यह बढ़त अंत तक कायम रही। इस सीट पर 72.35 परसेंट मतदान हुआ। विधायक बनने के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन अनिल शर्मा की जीत लगभग तय मानी जा रही थी।

यह भी पढ़े- राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी के बाद कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार, सरदारशहर सीट पर सहानुभूति होगा बड़ा फैक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts