चूरू में पत्नी और 4 बच्चों के साथ इस शख्स ने खाया जहर, फोन कर कहा- 'मेरा परिवार मरने जा रहा- आप देख लो'

Published : Jul 11, 2022, 02:21 PM ISTUpdated : Jul 11, 2022, 04:31 PM IST
चूरू में पत्नी और 4 बच्चों के साथ इस शख्स ने खाया जहर, फोन कर कहा- 'मेरा परिवार मरने जा रहा- आप देख लो'

सार

राजस्थान के चरू  से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परिवार के 6 सदस्यों ने सुसाइड करने के लिए जहर खा लिया। इसके बाद अपने रिश्तेदार को फोन कर कहा-मेरा परिवार मरने जा रहा है।

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में एक पिता ने अपनी पत्नी व चार बच्चों सहित कीटनाशक खाकर पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की। जिले के सादुलपुर कस्बे के ददरेवा गांव के खेत में जहरखुरानी के बाद परिवार के छहों लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें मामा की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

बंटवारे के विवाद में उठाया कदम
जानकारी के अनुसार चूरू के ददरेवा गांव निवासी विजय सिंह ने परिवार सहित खुद को खत्म करने की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि उसका पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पिता से विवाद चल रहा था। जो इतना बढ़ गया कि पिता ने पुलिस से भी मदद ली। इसी बात पर पिता से नाराज विजय सिंह ने परिवार को मारकर आत्महत्या की योजना बनाई। उसने रविवार शाम को खेत में घास को जलाने के लिए रखा कीटनाशक पानी में मिलाया और पत्नी कविता के अलावा चार बच्चों प्रिया (13), अनया (9), तमन्ना (7) तथा प्रियांशु (5) को पिलाकर बाद में खुद भी पी लिया। जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। 

मामा को फोन कर बताया तो पहुंची मदद
पुलिस के अनुसार विजय सिंह का खेत मकान से करीब ढाई किलोमीटर दूर है। खेत में जहर खुरानी के बाद विजय सिंह ने अपने मामा को फोन कर इसकी जानकारी दे दी। उसने बताया कि वह पूरे परिवार सहित खुद भी मरने जा रहा है। इस पर मामा ने तुरंत उसके परिवार को सूचना दी। जिसके बाद परिजन खेत पहुंचे तो छहों सदस्य बेहोशी की हालत में पड़े थे। जिन्हें तुरंत ही पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चूरू रेफर कर दिया गया। सभी का अब भी  उपचार चल रहा है। 

मौके व अस्पताल में जुटी भीड़, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी पर विजय सिंह के खेत व अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने मौका मुआयना कर घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- क्राईम पेट्रोल देखकर लड़की ने बनाया खुद की किडनैपिंग का प्लान, पिता को बेहाशी की फोटो भेजकर मांगे दस लाख,

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी