पानी नहीं कपड़ा उगल रहा है जयपुर का ये कुआं, कपड़ा निकालते-निकालते पुलिसवालों के दुख गए हाथ

Published : Jul 07, 2022, 01:00 PM ISTUpdated : Jul 07, 2022, 02:03 PM IST
पानी नहीं कपड़ा उगल रहा है जयपुर का ये कुआं, कपड़ा निकालते-निकालते पुलिसवालों के दुख गए हाथ

सार

जयपुर के एक सूखे कुएं से कपड़ों के गठ्ठर निकल रहे हैं।  पुलिस ने वहां पहुंचकर कुएं से कपड़ा निकालना शुरु किया तो कपड़ा निकालते निकालते कई घंटे बीत गए। लूटपाट करने वाले ये बदमाश कई वारदातें कर चुके हैं। 

जयपुर। जयपुर शहर के एक कुएं को देखने के लिए बुधवार को लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस वालों ने पहले तो भीड़ को हटाया और उसके बाद कुएं में सर्च करना शुरु किया तो वहां पर ढ़ेरों कपड़ा पड़ा मिला। पुलिसवाले कई घंटों तक कुएं से कपड़ा निकालते रहे। तब जाकर कपड़ा निकला और उसे बरामद कर पुलिस की टीम अपने साथ ले गई। यह घटना जयपुर शहर के बगरु थाना इलाके की है। पुलिस ने कपड़ा चोरी करने वाली बड़ी गैंग को पकड़ा है। उनके पास से करीब पच्चीस हजार मीटर से भी ज्यादा कपड़ा बरामद किया गया है। इसकी कीमत लाखों रुपए है। 

 बदमाशों ने की थी फैक्ट्री में डकैती

बगरु पुलिस ने बताया कि  पृथ्वीराज,  आशीष, अजय,  दीपक,  विष्णु, विकास प्रजापत, रवि,  महावीर और नंदकिशोर को पकड़ा गया है। इन आरोपियों ने छह दिन पहले बगरु में औद्यौगिक क्षेत्र से एक फैक्ट्री में डाका डाला था। दिन दहाड़े वहां पर कपड़े के गठ्ठर लूटे थे। वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को हथियारों के बल पर कमरे में बंद कर दिया था और उसके बाद वारदात कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद शिल्पा टेक्सटाइल कंपनी के मालिक ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि विकास नाम का एक पुराना बदमाश इस मामले में लिप्त है। उसके फुटेज निकलवाए और  जांच पड़ताल की तो पता चला कि बुधवार को यह गैंग फिर से बगरु में देखी गई। उनके पास अलग अलग कारें थी।

पुलिस ने एक कार का कई किलोमीटर तक पीछा किया तो कार सवार बदमाश गाड़ी खेत में छोड़कर फरार हो गए। बाद में उनको पकड़ लिया गया। उनसे पूछताछ करते हुए कुछ ही देर में गैंग के सभी नौ बदमाश दबोच लिए गए। इस एक्शन के बाद जब पूछताछ की गई तो पता चला कि लूटा गया कपड़ बगरु क्षेत्र में एक गांव के सूखे कुएं में छुपाया गया है। पुलिस ने वहां पहुंचकर कुएं से कपड़ा निकालना शुरु किया तो कपड़ा निकालते निकालते कई घंटे बीत गए। बगरु पुलिस ने बताया कि शहर के बाहर क्षेत्रों में स्थित फैक्ट्रियों में लूटपाट करने वाले ये बदमाश कई वारदातें कर चुके हैं। अन्य शहरों में भी वारदातें की है। अब सभी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह