पानी नहीं कपड़ा उगल रहा है जयपुर का ये कुआं, कपड़ा निकालते-निकालते पुलिसवालों के दुख गए हाथ

जयपुर के एक सूखे कुएं से कपड़ों के गठ्ठर निकल रहे हैं।  पुलिस ने वहां पहुंचकर कुएं से कपड़ा निकालना शुरु किया तो कपड़ा निकालते निकालते कई घंटे बीत गए। लूटपाट करने वाले ये बदमाश कई वारदातें कर चुके हैं। 

Rakhi Singhal | Published : Jul 7, 2022 7:30 AM IST / Updated: Jul 07 2022, 02:03 PM IST

जयपुर। जयपुर शहर के एक कुएं को देखने के लिए बुधवार को लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस वालों ने पहले तो भीड़ को हटाया और उसके बाद कुएं में सर्च करना शुरु किया तो वहां पर ढ़ेरों कपड़ा पड़ा मिला। पुलिसवाले कई घंटों तक कुएं से कपड़ा निकालते रहे। तब जाकर कपड़ा निकला और उसे बरामद कर पुलिस की टीम अपने साथ ले गई। यह घटना जयपुर शहर के बगरु थाना इलाके की है। पुलिस ने कपड़ा चोरी करने वाली बड़ी गैंग को पकड़ा है। उनके पास से करीब पच्चीस हजार मीटर से भी ज्यादा कपड़ा बरामद किया गया है। इसकी कीमत लाखों रुपए है। 

 बदमाशों ने की थी फैक्ट्री में डकैती

बगरु पुलिस ने बताया कि  पृथ्वीराज,  आशीष, अजय,  दीपक,  विष्णु, विकास प्रजापत, रवि,  महावीर और नंदकिशोर को पकड़ा गया है। इन आरोपियों ने छह दिन पहले बगरु में औद्यौगिक क्षेत्र से एक फैक्ट्री में डाका डाला था। दिन दहाड़े वहां पर कपड़े के गठ्ठर लूटे थे। वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को हथियारों के बल पर कमरे में बंद कर दिया था और उसके बाद वारदात कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद शिल्पा टेक्सटाइल कंपनी के मालिक ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि विकास नाम का एक पुराना बदमाश इस मामले में लिप्त है। उसके फुटेज निकलवाए और  जांच पड़ताल की तो पता चला कि बुधवार को यह गैंग फिर से बगरु में देखी गई। उनके पास अलग अलग कारें थी।

पुलिस ने एक कार का कई किलोमीटर तक पीछा किया तो कार सवार बदमाश गाड़ी खेत में छोड़कर फरार हो गए। बाद में उनको पकड़ लिया गया। उनसे पूछताछ करते हुए कुछ ही देर में गैंग के सभी नौ बदमाश दबोच लिए गए। इस एक्शन के बाद जब पूछताछ की गई तो पता चला कि लूटा गया कपड़ बगरु क्षेत्र में एक गांव के सूखे कुएं में छुपाया गया है। पुलिस ने वहां पहुंचकर कुएं से कपड़ा निकालना शुरु किया तो कपड़ा निकालते निकालते कई घंटे बीत गए। बगरु पुलिस ने बताया कि शहर के बाहर क्षेत्रों में स्थित फैक्ट्रियों में लूटपाट करने वाले ये बदमाश कई वारदातें कर चुके हैं। अन्य शहरों में भी वारदातें की है। अब सभी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल