
जोधपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल (Hanuman Beniwal) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई। यह गहलोत को पता है। उनके दस एमएलए ही जीत कर आएंगे, जिसके चलते खुद गहलोत इस पार्टी को नेस्तानाबूद करने में लगे हैं।
गुरुवार को अंबेडकर जयंती में आए बेनिवाल ने कहा कि वसुंधरा और गहलोत ने मिलकर इस प्रदेश को रसातल में पहुंचा दिया है। सिर्फ राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी ही जनता के लिए बात कर रही है। प्रदेश सरकार विफल है। भाजपा ने तीन साल तक विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई।
कांग्रेस तीसरे नंबर पर जाएगी
बेनिवाल ने कहा कि राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा व आरएलपी में ही मुकाबला होगा। कांग्रेस तीसरे नंबर पर जाएगी। बेनिवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दादागिरी पर उतर आई है। विपक्ष नहीं होने से किसी की परवाह नहीं कर रही है, जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
बेनिवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ही प्रदेश में दलितों की पैरोकार है। बसपा का तो एक भी दलित विधायक नहीं है। जबकि उनकी पार्टी से दो दलित विधायक हैं और प्रदेशाध्यक्ष भी दलित को बनाया है। बेनिवाल ने नागौरी गेट पर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया और उसके बाद प्रतापनगर में एक मूर्ति का लोकापर्ण किया। उनके साथ प्रदेशअध्यक्ष और पार्टी के भोपालगढ़ विधायक पुखराजगर्ग भी थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।