
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की नई टीम तैयार हो गई है। सूत्रों के अनुसार रविवार शाम चार बजे राजभवन में 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री शपथ लेंगे। शनिवार को गहलोत मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अशोक गहलोत ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और उन्हें मंत्रियों का इस्तीफा सौंपा।
मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में सचिन पायलट खेमे के 4 नेताओं को मंत्री पद मिला है। 2 राज्यमंत्री को प्रमोट किया गया है। हेमाराव चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश बैरवा, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविन्दराम मेघवाल और शकुन्तला रावत कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं, श्रीमती जाहिदा, बृजेन्द्र सिंह ओला, राजेन्द्र गुढ़ा और मुरारीलाल मीणा राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
राजस्थान कैबिनेट में पहली बार चार एससी मंत्रियों को जगह दी जा रही है। ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली और गोविंद मेघवाल को कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है। बसपा से कांग्रेस में आने वालों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा को राज्य मंत्री बनाया जाएगा। अल्पसंख्यक वर्ग से जाहिदा को राज्य मंत्री बनाया जाएगा। गुर्जर चेहरे के तौर पर शकुंतला रावत को मंत्री पद मिलेगा। आदिवासी चेहरे के तौर पर महेंद्रजीत मालवीय को मंत्री बनाया जा रहा है। डोटासरा और हरीश चौधरी की जगह जाट चेहरों के तौर पर रामलाल जाट, बृजेंद्र सिंह ओला और हेमाराम चौधरी को मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें
भारत के लिए गेम चेंजर है S- 400, चीन या पाकिस्तान से जंग हुई तो मिलेगी बढ़त
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।