PM मोदी के आने से पहले अचानक CM अशोक गहलोत जा रहे हैं बांसवाड़ा, जानिए आखिर क्या है ये पूरा माजरा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 नवंबर को राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मानगढ़ धाम में एक विशाल रैली करेंगे। लेकिन अब एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत बांसवाड़ा पहुंच रहे हैं। जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

बांसवाड़ा (राजस्थान). 1 नवंबर यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांसवाड़ा आ रहे हैं। पीएम के दौरे से पहले राजस्थान की भाजपा सक्रिय है। इस समय पूरे प्रदेश के बीजेपी नेताओं का डेरा बांसवाड़ा मे ही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अपनी टीम के साथ बांसवाड़ा में कार्यक्रम से पहले सभी प्रकार की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। लेकिन इस बीच सीएम अशोक गहलोत खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सीएम गहलोत भी बांसवाड़ा जाने की तैयारी में है। वे पीएम के कार्यक्रम से कुछ घंटों पहले ही वहां पहुंच जाएंगे और उसके बाद स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वे कुछ देर के लिए पीएम के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और उसके बाद विशेष विमान से वहां से रवाना हो जाएंगे।

उदयपुर में रात बिताने के बाद मानगढ़ धाम उड़ जाएंगे सीएम 
सीएम अशोक गहलोत वर्तमान में गुजरात दौरे पर हैं। चार दिन का गुजरात दौरा आज अंत होने जा रहा हैं । गुजरात से शाम को वे जयपुर आ जाएंगे और उसके बाद जयपुर से विशेष विमान लेकर रात में उदयपुर जाएंगे। उदयपुर में रात का विश्राम करेंगे और उसके कल सवेरे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां पर तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही आदिवासी समाज के नेताओं से मुलाकात करेंगे और उसके बाद सर्किट हाउस में अपनी टीम के नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे करीब साढ़े नौ बजे मानगढ़ धाम आएंगे। 

Latest Videos

गहलोत का ऐसा है पूरा शेड्यूल
बताया जा रहा है कि करीब ग्यारह बजे से वहां पीएम का कार्यक्रम है। उस कार्यक्रम में कुछ देर शामिल होने के बाद वे दोपहर तक उदयपुर पहुंच जाएंगे और दोपहर में उदयपुर में सर्किट हाउस में नेताओ से मुलाकात कर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से अजमेर के लिए उडान भरेंगे। अजमेर से पुष्कर के लिए रवाना होकर पुष्कर मेले का उद्घाटन करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।