PUBG का टॉस्क पूरा ना होने पर कांग्रेस नेता के बेटे ने उठाया खतरनाक कदम, गेट के हैंगर से लटकी मिली डेड बॉडी

राजसथान के उदयपुर से दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक कांग्रेस नेता के बेटे ने पबजी गेम के चलते सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में माना जा रहा है। वह गेम में कोई चैलेंज पूरा नहीं कर पाया था। इसलिए उसने यह खतरनाक फैसला कर लिया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 2:32 AM IST

उदयपुर (राजस्थान). पबडी गेम के चलते देश के युवा और बच्चों का जीवन बर्बाद हो रहा है। कई तो इसकी लत में इस कदर पागल हो जाते हैं कि हत्या और आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं। हाल ही में लखनऊ में 16 साल के नाबालिग बेटे ने अपनी मां को 6 गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। अब ऐसा ही एख दर्दनाक मामला राजस्थान के उदयपुर  से सामने आया है, जहां एक कांग्रेस नेता के 21 साल के बेटे खुद को गोली मारकार आत्महत्या कर ली।

मोबाइल लॉक खुलने के बाद सामने आ जाएगी पूरी थ्योरी
दरअसल, मृतक का नाम  प्रथम गुर्जर है जो उदयपुर में जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस की नेता कामिनी गुर्जर का बेटा था। पुलिस ने शव बरामद कर जांच कर दी है। शुरूआत में यही माना जा रहा है कि प्रथम ने गेम के चैलेंज पूरा नहीं होने के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस जब मोबाइल देखा तो वह लॉक था, स्क्रीन पर गेम की फिक्चर वॉल पेपर पह लगी हुई थी।  पुलिस का कहना है कि बाकी की जानकारी फोन का लॉक खुलने के बाद ही पता चल सकेगा।

Latest Videos

पिता ने बेटे को इस हाल में देखा तो उड़ गए होश
पुलिस पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा प्रथम रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। अचानक नींद खुली तो दादी ने उसे बॉथरूम की तरफ जाते देखा। इसके बाद सुबह 8 बजे जब मृतक के पिता ने उसके कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे से लटक रहा था। जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए, पूरे परिवार को पता चला तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 प्रथम की बॉडी गेट पर लगे हैंगर से लटकी थी
मामले की जांच कर रहे हिरणमगरी थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव के साथ फिलहाल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं परिवार ने इस घटना के पीछे किसी का शक नहीं जताया है। इसलिए गेम वाला एंगल एक्सप्लोर किया जा रहा है। शुरूआत में यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है। क्योंकि प्रथम की बॉडी गेट पर लगे हैंगर से रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। फिलाल पुलिस जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें