गहलोत सरकार के खिलाफ धरने पर बैठा कांग्रेस विधायक, कहा- बिना पूछे किए जा रहे हैं ट्रांसफर

राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के घर के बाहर कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने धरना दिया है। वो अपने समर्थकों के साथ मंत्री के आवास के बाहर बैठकर नारेबाजी करते रहे। हालांकि बाद में मंत्री ने विधायक को समझाकर अंदर बुलाया और उनकी समस्या सुनी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 10:18 AM IST

जयपुर. एक तरफ जहां शिवसेना विधायकों के बागी होने के बाद महाराष्ट्र में सियासत छिड़ी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान में भी विधायक की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। राजस्थान में डॉक्टरों के ट्रांसफर के बाद पार्टी के एक विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हमला बोला है। राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के घर के बाहर कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने धरना दिया है। वो अपने समर्थकों के साथ मंत्री के आवास के बाहर बैठकर नारेबाजी करते रहे। हालांकि बाद में मंत्री ने विधायक को समझाकर अंदर बुलाया और उनकी समस्या सुनी। 

विधायक अमीन कागजी ने आरोप लगाया कि विधायकों से बिना पूछे ही डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बात को नहीं सुना गया। वो अपने साथ डॉक्टरों के तबादले की भी लिस्ट लेकर भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं चार डॉक्टरों के ट्रांसफर के फेवर में नहीं था। इन डॉक्टरों के ट्रांसफर के बाद क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। लेकिन मेरे बिना पूछे ही डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है।

Latest Videos

मंत्री ने विधायक को मनाया
धरने पर बैठे विधायक ने कहा कि जब तक ट्रांसफर आर्डर रद्द नहीं किया जाता है तब तक वह धरना देते रहेंगे। हालांकि बाद में मंत्री प्ररसादी लाल मीणा नाराज विधायक से मिलकर उनकी समस्या सुनी और उनका धरना खत्म कराया। मंत्री, विधायक को अपने साथ आवास पर लेकर गए और उन्हें भरोसा दिया कि उनकी मांग पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद विधायक ने अपना धरना समाप्त किया। 

बीजेपी अध्यक्ष ने किया हमला
विधायक अमीन कागजी के धरने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यहां ट्रांसफर एक उद्योग बन गया है। कांग्रेस के कई विधायकों में गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत अपने कुनबे को संभालने में नाकाम हो रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें