महिला की शर्मनाक हरकत देख हर कोई कर रहा थू थू, क्या ऐसे ही फैल रहा कोरोना
जयपुर, राजस्थान. लोगों में कोरोना को लेकर बेवजह डर पैदा करने कुछ असामाजिक तत्व शर्मनाक हरकतें कर रहे हैं। इनमें संदिग्ध महिलाएं भी शामिल हैं। कोटा में एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला सुबह लोगों के घरों और गाड़ियों पर थूककर जाते दिखाई दी। महिला ने पॉलिथिन में भी थूका और फिर उसके टुकड़े करके घरों में फेंके। इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महिला को खोज रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला कोरोना संक्रमित है या नहीं। उसने जानबूझकर संक्रमण फैलाने थूका या सिर्फ शरारत के मकसद से या दहशत फैलाने ऐसा किया। इस बीच राज्य में 11 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें भरतपुर में एक ही मोहल्ले के 10 लोग शामिल हैं। एक संक्रमित बांसवाड़ा में मिला। राज्य में अब तक 815 संक्रमित मिल चुके हैं। राज्य में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2020 5:36 PM / Updated: Apr 13 2020, 05:44 PM IST
यह तस्वीर कोटा के वल्लभबाड़ी इलाके की है। घटना सोमवार सुबह हुई। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर इगुमानपुरा मनोज सिकरवार ने बताया कि महिला अभी पकड़ में नहीं आई है। फिलहाल, पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज करवा दिया गया है।
यह तस्वीर जयपुर के भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र के बजरंग नगर की है। यहां कैंसर पीड़ित राजेंद्र नामक युवक की मौत के बाद मोहल्ले के मुसलमानों ने उसकी अंत्येष्टि कराई। मृतक अपनी मौसी के घर पर रहता था। वो गरीब था।
यह तस्वीर उदयपुर की है। यहां के जयसमंद गांव में रहने वाले पन्नालाल का शनिवार को निधन हो गया। इनका बेटा सूरजमल मुंबई में फंसा हुआ है। ऐसे में पन्नालाल के पोतों ने उन्हें मुखाग्नि दी। वहीं, सूरजमल ने वीडियो कॉल के जरिये अपने पिता के अंतिम दर्शन किए।
यह तस्वीर जयपुर के एक थोक बाजार की है। सामान को ढंकने जिस बैनर का इस्तेमाल किया गया उस पर बना यह पोस्टर यूं प्रतीक हो रहा, मानों वो कलाकार इस युवक को देखकर सहम गए हों।
जयपुर की सड़कों पर कोरोना के बचाव के मैसेज लिखे गए हैं।