चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के चलते अब यह डर भारत में भी सताने लगा है। इसी बीच राजस्थान सरकार ने न्यू ईयर को लेकर कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले विदेशी यात्रियों को नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही प्रदेश में एंट्री मिलेगी।
जयपुर. नया साल मनाने राजस्थान आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है । अगर आप चीन , हांगकांग, जापान। सिंगापुर समेत इन 6 देशों से राजस्थान आ रहे हैं तो आपको अपनी rt-pcr की रिपोर्ट नेगेटिव ईयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी। सबसे अहम बात यह है कि यह रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर ली हुई होनी चाहिए। अगर 72 घंटे के बाद यह रिपोर्ट डाली गई है तो यह मान्य नहीं होगी । इसी गाइडलाइन पर जयपुर एयरपोर्ट पर काम कर रहा है ।
रिपोर्ट के आधार पर ही 6 देशों के नागरिकों को मिलेगी एंट्री
जयपुर एयरपोर्ट पर 24 दिसंबर से रैंडम चेकिंग शुरू कर दी गई है और अब एक तारीख से इस रिपोर्ट के आधार पर ही 6 देशों के नागरिकों को राजस्थान जयपुर में ही एंट्री दी जाएगी । जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि रेंडम चेकिंग हम लोग कर रहे हैं, लेकिन अब चीन , जापान समेत 6 देशों के नागरिकों के लिए टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है । भारत सरकार के द्वारा आए आदेशों के बाद ऐसा किया गया है। दरअसल क्रिसमस की छुट्टियों के साथ ही राजस्थान समेत भारत के कई राज्यों में पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है । ऐसे में विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में जयपुर राजस्थान समेत अन्य राज्यों में आते हैं।
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
उधर चीन में लगातार कोरोना से लोगों की मौत हो रही है ,लेकिन उसके बावजूद भी चीन में विदेशी उड़ानों जैसी पाबंदियां नहीं लगाई गई है। ऐसे में अब भारत समेत दुनियाभर के अन्य देशों ने चीन जापान समेत 6 देशों के नागरिकों की जांच रिपोर्ट देखना शुरू कर दिया है।
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राजस्थान में फिलहाल डरने की कोई बात नहीं है । वही भारत सरकार पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि सावधानी रखना जरूरी है। पिछली तीन लहरों की तुलना में इस समय भारत में नहीं है।